उमरिया से सुरेंद्र त्रिपाठी।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बिलासपुर पुलिस उपथाना के समीप 45 किलो गांजा पकडे जाने से खलबली मच गई है। तीन आरोपियों के साथ पुलिस ने बुलेरो वाहन व 50 हजार की नकदी भी जब्त की है। उपथाने के पास ही गांजे के कारोबार से अंजान रहने पर उपथाना के सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल हटाने एस पी ने दिए निर्देश।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया जिले में गांजे के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। बिलासपुर उप थाना के 100 मीटर की ही दूरी पर कोतवाली पुलिस ने पैतालीस किलो गांजा जब्त किया है। एडिशनल एस पी अमित वर्मा ने बताया कि आरोपी राम जियावन सोनी मनीष सोनी सहित एक वाहन चालक बोलेरो गाड़ी में गांजे की खेप लेकर घर से निकल रहे थे तभी कोतवाली पुलिस ने तीनो आरोपियों को धर दबोचा। पकडे गए आरोपियों के पास से गांजे के कारोबार के 50 हजार रूपये नकद भी बारामद हुए हैं।
पुलिस तीनो आरोपियों के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत मुक़दमा पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गई है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में बिलासपुर उपथाना के सभी पुलिस कर्मियों को हटा दिया गया है। चौकी बिलासपुर के पुलिस कर्मियों की भूमिका को लेकर एस डी ओ पी दीपक मिश्रा को जाँच सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ला ने चौकी प्रभारी नरबद सिंह मराबी सहित नौ पुलिस कर्मियों को तत्काल कोतवाली में अटैच करने के निर्देश दिए हैं साथ ही हटाये गए पुलिस कर्मियों की जगह नए स्टाफ को तैनात कर दिया गया है।
Comments