Breaking News

7 अध्यक्ष 29 पार्षद पद के उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त

राज्य            Jan 07, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो अनूपपुर।

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के सबसे बड़ी नगर पालिका पसान में हो रहे चुनाव में आज निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष पद के 7 और पार्षद पद के 29 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त कर दिए निर्वाचन अधिकारी डी पी वर्मन ने दबंग दुनिया को दूरभाष में जानकारी दी की अध्यक्ष पद के लिए कल 11 नामंकन आया था जिसमे से 7 नामांकन पात्र निरस्त किया गया है आब कुल 4 प्रत्याशी ही मैदान में हैं।


आज अलका लाल बहादुर,वंदना भागीरथी ,सीता सोनी समीम केशर अली ,रुकमंडी माली ,शकुंतला शाहू ,बसपा की प्रतिमा लखनलाल सोनी का अध्यक्ष पद का नम्नकं वैध जाती प्रमाण पात्र नहीं होने से हुआ निरस्त


6 जनवरी को भरे गए नामंकन में 86 आवेदकों ने पार्षद पद के लिये अपना.अपना नामंकन दाखिल किया था जिसमें से 29 आवेदकों के नामांकन पत्र आज हुई जाँच में निरस्त कर दिए गये हैं। इसमें भी घर में शौचालय ना होना और वैध जाती प्रमाण पात्र ना होना बड़ा कारण है

आज हुए नामांकन पत्रों की जाँच में वर्ड नंबर 10 और 15 कोई भी पार्षद पद का उम्मीदवार नहीं बचा इन वरदो में क्रमश 3 और 4 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था।

वार्ड 9 और 16 में एक एक प्रत्याशी ही बचे हैं और ये दोनों प्रत्यासी बीजेपी के है वार्ड नंबर 9 से कमल संतु केवट और 16 से शांति पनिका ही पार्षद पद के उम्मीदवार बचे हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments