Breaking News

हरदा में 63,अमरकंटक में 78 मांडव में हुआ 79 प्रतिशत मतदान

राज्य            Jan 04, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश की नगर पालिका परिषद हरदा और नगर परिषद अमरकंटक एवं माण्डव में आज शांतिपूर्ण मतदान हुआ। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा में 63.4 प्रतिशत कुल मतदान हुआ। इसमें 60.6 प्रतिशत महिला एवं 66 प्रतिशत पुरुष मतदाता ने मताधिकार का उपयोग किया।

इसी तरह नगर परिषद माण्डव में कुल 79.2 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें से 79.6 प्रतिशत महिला एवं 78.8 प्रतिशत पुरुष मतदाता थे। नगर परिषद अमरकंटक में कुल मतदान 78 प्रतिशत हुआ। इसमें से 76 प्रतिशत महिला और 80 प्रतिशत पुरुष मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना 7 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि पहली बार निकाय चुनाव में आयोग द्वारा एक मोबाइल एप भी बनाया गया। इस एप का मतदाताओं ने मतदान केन्द्र की जानकारी के लिये भरपूर उपयोग किया। इसके साथ ही आधार पहचान का भी उपयोग इन चुनावों में किया गया।



इस खबर को शेयर करें


Comments