Breaking News

इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन 30 जून से

राज्य            May 10, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख शहर गुवाहाटी से जोड़ने वाली इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत के बारे में औपचारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि 30 जून से इंदौर और गुवाहाटी के बीच बहुप्रतीक्षित ट्रेन शुरू हो जाएगी।

सिन्हा ने बीएसएनएल के एक कार्यक्रम में कहा कि मेरी रेलवे बोर्ड के सदस्य से जो बात हुई है, उसके मुताबिक हम 30 जून को इंदौर-गुवाहाटी ट्रेन शुरू कर देंगे। यह ट्रेन इंदौर से चलकर उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ शहरों से गुजरते हुए गुवाहाटी पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग पिट से जुड़ा काम जारी होने के कारण इंदौर-गुवाहाटी ट्रेन शुरू करने में मुश्किल पेश आ रही थी, लेकिन पश्चिम रेलवे ने फरवरी में यह काम पूरा कर लिया है। रेल राज्य मंत्री ने पहले 28 जून को एक कार्यक्रम के दौरान इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस चलाने के बारे में घोषणा की थी।

रोजगार के लिए इंदौर में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के मूल निवासी इस ट्रेन की लंबे समय से मांग कर रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद सुमित्रा महाजन ने भी इस मांग का समर्थन किया था।



इस खबर को शेयर करें


Comments