Breaking News

मप्र:केडिया समूह के ठिकानों पर आयकर की दबिश

राज्य            Nov 14, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

शराब के बड़े कारोबारी केडिया समूह के कई ठिकानों पर आयकर विभाग के कई दलों ने मंगलवार की सुबह एक साथ दबिश दी। इस समूह के इन ठिकानों पर सर्वे की कार्यवाही चल रही है। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है, "मंगलवार की सुबह इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित छह राज्यों के तीस से ज्यादा स्थानों पर दबिश दी। भारी सुरक्षा के बीच यह कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई क्यों की गई है, यह खुलासा करने को कोई तैयार नहीं हैं। आशंका है कि कर मसले को लेकर यह दबिश दी गई है।"

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रमुख आयकर निदेशक (इंवेस्टीगेशन) आर. के. पालीवाल ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान पुष्टि की कि केडिया समूह के ठिकानों पर दबिश दी गई है। यह दबिश मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, दिल्ली, कोलकोता सहित छह राज्यों में दी गई। इन क्षेत्रों में 30 से ज्यादा स्थानों पर सर्वे की कार्रवाई चल रही है।



इस खबर को शेयर करें


Comments