Breaking News

सीएम की किसानों से अपील शांति बनाये रखें,सरकार हमेशा बातचीत को तैयार

राज्य            Jun 08, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि वे समस्याओं के समाधान और बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं। मुाख्यमंत्री ने गुरुवार को यहां एक बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार किसानों की सरकार है, जनता की सरकार है। वह हमेशा जनता और किसानों के लिए काम करते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। प्याज आठ रुपये किलो खरीदा जा रहा है। समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द और तुअर की खरीद 10 जून से प्रारंभ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान और बातचीत के लिए वह हमेशा तैयार हैं। चर्चा करके ही समस्याओं का समाधान हो सकता है। कुछ अराजक तत्व प्रदेश को हिंसा की आग में झोंकना चाहते हैं, उनसे हम सख्ती से निपटेंगे।

चौहान ने किसानों से आग्रह किया कि 'अराजक तत्वों के मनसूबे कभी कामयाब नहीं होने दें, शांति बहाली में सहयोग दें, क्योंकि मिलजुल कर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है।'



इस खबर को शेयर करें


Comments