Breaking News

भोपाल में एमएसएमई स्व-रोजगार सम्मेलन आज से

राज्य            Nov 17, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार से दो दिवसीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) स्व-रोजगार सम्मेलन शुरू हो रहा है।

इस सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री गिरिराज सिंह करेंगे।

सूक्ष्म,लघु और मझोले उद्यम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय पाठक ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन सत्र दोपहर एक बजे तक चलेगा। विभागीय प्रमुख सचिव विभिन्न गतिविधियों को पेश करेंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश की एमएसएमई प्रोत्साहन नीति, ऑनलाइन ईडीपी मॉडयूल और एमएसएमई परियोजना पुस्तिका और कृषि उद्यमी योजना पुस्तिका का विमोचन होगा।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सम्मेलन के पहले दिन अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। दोपहर बाद पांच पैनल विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।

सम्मेलन के दूसरे दिन 18 नवंबर को न्यू बिजनेस फॉर एमएसएमई, इन्टरप्रेन्योरशिप एंड इंक्यूबेशन फॉर एमएसएमई पर चर्चा होगी।

एमएसएमई कन्वेंशन के मौके पर सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों तथा स्व-रोजगारियों के उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।

पाठक ने बताया है कि इस प्रदर्शनी में लगभग 220 सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम तथा स्व-रोजगार से जुड़े लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसमें लगभग 28 वृहद उद्यम तथा भारत सरकार के उपक्रम भी भाग ले रहे हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments