Breaking News

70.50 लाख रुपये के पुराने नोट पकड़े गए

राज्य            May 05, 2017


मल्हार मीडिया: नोटबंदी के छह महीने बाद पुलिस ने यहां ऑटो रिक्शा में कुल 70.50 लाख रुपये मूल्य के 500 रुपये के बंद नोट ले जा रहे प्रॉपर्टी डीलर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पंढरीनाथ क्षेत्र के थाना प्रभारी विजय राजपूत ने गुरुवार को बताया कि मच्छी बाजार चौराहे पर कल देर रात वाहनों की तलाशी के दौरान एक ऑटो रिक्शा में सवार लोग भागन लगे.

पुलिस ने जब उन्हें पीछा कर रोका तो उनके कब्जे से 500 रुपये के बंद नोट जब्त किये गये. गिने जाने पर इस अप्रचलित मुद्रा का कुल मूल्य 70.50 लाख रुपये निकला. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उज्जैन के प्रॉपर्टी दलाल अरविंद मुकेश:



इस खबर को शेयर करें


Comments