Breaking News

आप संयोजक का आरोप,बेईमानों को बचा रही है सरकार

राज्य            Jan 10, 2017


मल्हार मीडिया।
आम आदमी पार्टी के संयोजक आलोक अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हवाला कारोबार को उजागर करने वाले कटनी पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी का शिवराज सरकार ने ट्रांसफर करने के मामले में कहा है कि

यह बेहद गंभीर मामला है। एक तरफ भाजपा भृष्टाचार और काले धन मिटाने की बात करते है, वही दूसरी तरफ उनके मंत्रियो के नाम हवाला कारोबारियों के साथ आ रहे हैं। और तो और इस पुरे प्रकरण की ईमानदारी से जाँच कर रहे अफसर गौरव तिवारी का सरकार ट्रांसफर कर देती है। इस फैसले से स्पष्ट है शिवराज सरकार बेईमानों को बचा रही है और ईमानदार अधिकारियो के लिए प्रदेश में कोई जगह नही बची है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी संजय पाठक पर 5000 करोड़ के अवैध उत्खनन का मामला प्रकाश में आ चुका है,लेकिन राजनेतिक संरक्षण के चलते निष्पक्ष जांच न हो सकी,एक बार फिर 500 करोड़ के हवाला कारोबार में नाम आने के बाद ईमानदार अफसर का ट्रांसफर कर जांच को दबाया जा रहा है,अत: आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश ईकाई ने सरकार से गौरव तिवारी क ट्रांसफर रद्द करने और संजय पाठक की निष्पक्ष भूमिका की जांच कराने की मांग की है
आम आदमी पार्टी की कटनी जिला इकाई द्वारा इस मुद्दे पर प्रदर्शन भी किया गया।



इस खबर को शेयर करें


Comments