मल्हार मीडिया ब्यूरो श्योपुर।
मध्यप्रदेश के श्योपुर में बैंक ने दो किसानों को बिना गांधी जी की तस्वीर वाले 2 हजार के नोट दे दिए। यहां दो किसानों को बैंक ने 2000 रुपए के ऐसे नए नोट दिए, जिनमें से गांधी जी की तस्वीर नहीं थी। शिकायत पर बैंक ने नोट वापस ले लिए हैं। मामला श्योपुर के स्टेट बैंक आफ इंडिया की बड़ौदा ब्रांच का है। जहां एक कस्टमर को दो हजार के चार नोट दिए थे। बैंक में दो कस्टमर्स को ऐसे दो हजार के नोट दिए गए, जिन पर गांधी जी की तस्वीर नहीं थी। नोट बदलवाने के लिए उन्हें घंटों बैंक में भटकना पड़ा। पहला केस किसान गुरमीत सिंह का है। कैश काउंटर से गुरुमीत ने 8 हजार रुपए निकाले।
नोटबंदी के बाद जारी किए 2000 और 500 रुपये के नए नोटों में छपाई की गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एसबीआई की एक शाखा से दो हजार के नोट जारी किए गए, जिस पर गांधीजी की तस्वीर गायब है।
एक किसान जब बैंक से रुपये निकालने गया तो उसे 2000 रुपये के नए नोट मिले लेकिन उस पर गांधीजी की तस्वीर ही नहीं थी। यह देख किसान तत्काल इसकी शिकायत बैंक से की। बैंक ने नोट को असली बताते हुए वो रुपये वापस ले लिये।
इस बात के सामने आने पर बैंक के अधिकारी आर के जैन ने कहा कि यह जाली नोट नहीं है, यह प्रिंटिंग की गलती है। उन नोटों को जांच के लिए भेजा गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी नोटों की छपाई से संबंधित कुछ शिकायतें आ चुकी हैं। कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि 2000 के नोट के रंग छूट रहे हैं।
Comments