Breaking News

किसान आंदोलन के बीच कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या

राज्य            Jun 08, 2017


इछावर से राजेश शर्मा।।

ऐसे समय में जब मध्यप्रदेश में  किसान आंदोलन चरम पर है और सरकार की गोली से 6 किसानों की मौत हो चुकी है सीेहोर के इछावर में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। आज गुरुवार को जब इछावर बंद था ठीक उसी समय इछावर के जोगड़ाखेड़ी गांव के किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किसान विजय सिंहपुत्र किशन सिहं उम्र 40 वर्ष 4 से 5 लाख का कर्ज में डूबा था। उसके दो बच्चे हैं पुत्री यशस्वी 11 पुत्र गोलू 8 वर्ष एक बडा भाई रवीद्र छोटा भाई प्रवीण है।

प्रवीण ने बताया कि उसका भाई कर्ज के कारण पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था। खेती से कोई आमदनी नहीं हो रही थी प्रवीण कहना है कि सरकार की लापरवाही और किसानों के प्रति अनदेखी के चलते मेरे बडे भाई ने आत्महत्या की है।

सूत्रों के मुताबिक मृतक किसान ने जेनडेरी से लोन ले रखा था जिसे आर्थिक अभाव के चलते चूकता नही कर पा रहा था। विजयसिहं पड़ा-लिखा व्यक्ति था उसने बीएचएमएस की डिग्री ले रखी थी ग्राम जोगडाखेडी में तीनों भाईयों को मिलाकर कुल 20 एकड कृषि भूमि थी।

पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है मामला जांच में ले लिया गया है। प्रथम दृष्टा आत्महत्या का कारण किसान द्वारा ऋण चुकता नहीं कर पाना है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments