उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम बहेरवाह निवासी राम किशोर गौतम उर्फ मुन्नू महाराज ने डायल 100 को लगभग दिन में 11 बजे सूचना दिया कि जंगल मे लगभग 40 - 50 के आस पास हथियारबंद लोग दिखे हैं, मेरे को अकेले पाकर मारे हैं मैं किसी तरह उनसे हाथ जोड़ कर बचा हूँ, इस सूचना पर जिले की पुलिस हरकत में आई और 100 जवानों के साथ पुलिस के अधिकारी भी सर्चिंग में निकल पड़े लेकिन कोई हाथ नही आया और न ही किसी तरह का सुराग हाथ आया। बताया जाता है कि जिले के घोषित नक्सली क्षेत्र ग्राम बरौदा के आस पास जंगलो में इनकी मूवमेंट रही है। वहीं गौतम ने कहा कि मैं कई बार 100 नंबर में फोन लगाया लेकिन घंटो पुलिस नही आई। मामले में यह भी कहा जाता है कि ये नक्सली भारी तादात में हथियार के साथ विस्फोटक रखे हुवे है। खबर में कितनी सच्चाई है ये तो बाद में पता चल सकेगा परन्तु इस खबर के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे है कि छत्तीसगढ़ में सैनिकों के हमले के बाद हुई कार्यवाही से तिलमिलाकर ये इस क्षेत्र को सुरक्षित पनाह बनाने की कोसिस कर रहे है वही 15 तारीख को अमरकंटक पहुंच रहे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने की नापाक कोसिस के रूप में भी इसे देखा जा रहा है जिन कारणों से इसकी जानकारी के बाद से ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटायी है। हालांकि पूर्व के वर्षों में भी ऐसी ही अफवाह उड़ी थी लेकिन काफी सर्चिंग के बाद मात्र अफवाह ही साबित हुआ था, जिले के एस पी सत्येंद्र कुमार शुक्ला का कहना है कि सूचना मिली थी उसके आधार पर पुलिस टीम सर्चिंग में जुटी है लेकिन अभी तक ऐसे कोई प्रमाण नही मिले हैं, जिसने सूचना दी थी उससे और जानकारी ली जा रही है साथ ही पुलिस टीम सजग है।
सुरेन्द्र त्रिपाठी उमरिया
Comments