राकेश जैन, एसपी बैतूल
उषा किरण योजना के तहत यह प्रयास किया जा रहा है कि जिन गांवों में महिला अपराधों के केस ज्यादा है वहां काउंसलिंग कर महिलाओं को जागरुक किया जाए। मुख्यालय पर काउंसलिंग न करते हुए उन एरिया में काउंसलिंग की जाए जहां महिला प्रताडऩा के केस ज्यादा है। वहां जाकर शिकायतकर्ताओं को बुलवाकर काउंसलिंग की जाएगी, आम आदमी से बात करेंगे, महिलाओं को जागरुक करेंगे ताकि महिला प्रताडऩा के जो मामले हो रहे है वह न हो। डोर टू डोर अभियान चलना मुश्किल है लेकिन गांव-गांव जरुर अभियान चलेगा।
Comments