Breaking News

लड़कियों को तस्करी और बाल विवाह से बचाने वाला एप

वामा            Feb 22, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों के गांवों में एक मोबाइल एप लड़कियों को उम्मीद की एक नयी किरण दे रहा है जहां पिछले दो दशकों से बाल विवाह और लड़कियों की तस्करी के मामलों की संख्या चौंकाने वाली रही है। दक्षिणी 24 परगना और मुर्शिदाबाद जिलों में लड़कियों के मध्य शैक्षिक कार्यक्रमों की स्थिति पर एक सर्वेक्षण के बाद पिछले साल एक्सेंचर और एनजीओ सीनी (चाइल्ड इन नीड इंस्टीटयूट) के संयुक्त उपक्रम के रूप में जीपॉवर लांच किया गया था। इस एप के निर्माताओं का दावा है कि इस एप ने करीब 20 गांवों में 200 से अधिक लड़कियों को तस्करी या बाल विवाह से बचाने में मदद की है। सीनी की सहायक निदेशक इंद्राणी भटटाचार्य ने कहा, 2013 के अंत में हमने दक्षिणी 24 परगना और मुर्शिदाबाद जिलों में लड़कियों के बीच शिक्षा कार्यक्रमों की स्थिति पर सर्वेक्षण कराने का फैसला किया। उस समय हमें पता चला कि 10 से 19 साल की उम्र के बीच की लड़कियों के लिए हालात कितने संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा, लड़कियों की शिक्षा या तो बीच में रूक गई थी या वे तस्करी की शिकार हो गईं। उनमें से कुछ का पता लगा लिया गया लेकिन हमें ऐसे सॉफ्टवेयर की आवश्यकता महसूस हुई जो तस्करी, बाल विवाह को रोकने में मदद कर सके और इन लड़कियों की स्थिति पर नियमित नजर रखे। इंद्राणी ने कहा, तब मार्च 2014 में मोबाइल एप लांच किया गया। उन्होंने कहा, परियोजना को बड़ी सफलता मिली है। यह धन की कमी की वजह से 20 गांवों तक सीमित है। हमारा उददेश्य अगले तीन साल में दक्षिणी 24 परगना और मुर्शिदाबाद जिलों के 100 गांवों में 7,000 लड़कियों तक पहुंचने का है।


इस खबर को शेयर करें


Comments