मल्हार मीडिया भोपाल।
यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधि ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होनें नेशनल टेस्टिंग द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को रिशेड्यूल करने का अनुरोध किया है।
एनटीए ने हाल ही में यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का विषयवार शेड्यूल जारी किया है। जिसके अनुसार परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा।
लेकिन 15 और 16 जनवरी को तमिलनाडु का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक उत्सव पोंगल मनाया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा और पोंगल की तारीख में क्लैश पर डीएमके सांसद ने चिंता व्यक्त की है। परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।
कनिमोझी ने पत्र में लिखा, “पोंगल सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि तमिल के गौरव और पहचान का उत्सव है। इस दौरान परीक्षा की तारीख निर्धारित करना महज लापरवाही ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक विरासत का अपमान है।” उन्होनें यह भी कहा, “परीक्षा की तारीख तय करते समय विचार की यह कमी एक पैटर्न बनती बनती जा रही है। सीए परीक्षा भी पोंगल पर निर्धारित की गई है, जिसे बदलने के लिए हमलोगों को संघर्ष करना पड़ा। मैं केंद्र सरकार के इस फैसले की निंदा करती हूँ, यह तमिलनाडु के भावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है।”
यूजीसी नेट परीक्षा का शेड्यूल
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 3 से 16 जनवरी तक होगा। परीक्षा से 8 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगी। कुल 85 विषयों की परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर गुरुवार (19 दिसंबर) को हुई लोकायुक्त के छापेमारी में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं!
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में अब तक 234 किलो चांदी मिली है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये है. साथ ही 17 लाख की ब्रान्डेड घड़ियां, 15 लाख की लेडीज़ पर्स, दो अलमारी से नगदी के साथ 11 लाख रुपये हीरे की अंगूठी मिली है!
बता दें, प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर में गुरुवार को छापा मारा था!
इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की टीम को सौरभ घर पर नहीं मिला. कहा जा रहा है कि वह इन दिनों दुबई में है. लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि सौरभ शर्मा ने आरटीओ कांस्टेबल रहते हुए आय से अधिक कमाई की और कई सम्पत्तियां बनाईं. जिनकी कीमत आज करोड़ों में है!
सौरभ ने डेढ़ साल पहले 12 साल नौकरी करने के बाद वीआरएस ले लिया था. शर्मा ने 12 साल की नौकरी में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी और उसके होटल और स्कूल बिजनेस में भी निवेश की बातें सामने आई हैं!
सौरभ शर्मा के पिता परिवहन विभाग में थे और उनकी जगह ही इस संविदा नियुक्ति मिली थी!
भोपाल में मिली लावारिस कार किसकी?
वहीं गुरुवार की रात करीब दो बजे आयकर विभाग की टीम ने एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जप्त की थी, जिसके अंदर से 52 किलो सोना और और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी. जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है यह गाड़ी चेतन गौर नाम के शख्स की है!
Comments