Breaking News

जनसुनवाई में गए किसान की हार्टअटैक से मौत

छत्तीसगढ़            Jan 20, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा के ग्राम कुनकुनी में शुक्रवार की दोपहर मेसर्स साल स्टील पावर लिमिटेड कुनकुनी जनसुनवाई के दौरान हार्ड अटैक से एक किसान की मौत होने गई।

किसान कंपनी के जनसुनवाई में आया था। इस मामले में पुलिस कुछ भी बयान नही दे रही है बल्कि उल्टे ही किसान की मौत को छुपाने का प्रयास करते हुए यह बता रही है कि मृतक किसान अपने बेटे के साथ पेशी में गया था और लौटते समय उसकी मौत जन सुनवाई स्थल के पास हो गई।

किसान की मौत के बाद जनसुनवाई स्थल पर उनके साथी काफी आक्रोशित हैं और पुलिस व प्रशासन पर उद्योगपतियों का साथ देने का आरोप लगाया है।

प्रापत जानकारी के अनुसार मृतक किसान का नाम गौरीशंकर पटेल है और वह खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दर्रामुड़ा का निवासी है जो अपने गांव वालों के साथ आज सुबह 11 बजे से ही उद्योग की जनसुनवाई में शामिल होनें के लिये गया था और जनसुनवाई के दौरान वह कुर्सी में बैठा हुआ था।

उस दौरान अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह गिर गया और उसके गिरते ही पुलिस वालों ने उसे तत्काल उठाकर अस्पताल भेज दिया, जब तक लोग समझ पाते तब पुलिस मृतक किसान को लेकर जा चुकी थी। इसलिये मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।


मृतक किसान गौरीशंकर पटेल खरसिया के ग्राम कुनकुनी स्थित सार स्टील की जनसुनवाई में शामिल होनें के लिये गया था लेकिन उसकी हार्ट अटैक से मौत के बाद खरसिया थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी कोई भी बयान देने का तैयार नही है।

 

बल्कि वे यह कह रहे हैं कि मृतक गौरीशंकर पटेल अपने बेटे के साथ जनसुनवाई स्थल के पास पहुंचा था, तब उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है इससे पहले वह पेशी में गया था, जनसुनवाई स्थल में वह गया ही नही था।

 

जबकि मौके पर उनके साथियों ने अपने साथी किसान की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि वह उनके सामने ही कुर्सी से गिरा है और उसकी मौत हो गई।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments