Breaking News

छग में कांग्रेस उम्मीदवार का आरोप, 6 सौ से ज्यादा ईवीएम के रिकार्ड में गड़बड़ी

चुनाव            Jun 03, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने बेहद गम्भीर मसला उजागर किया है। वहां साढ़े छह सौ से अधिक ईवीएम का रिकार्ड गड़बड़ है।

लिखित शिकायत के अनुसार पलोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क. 5 बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले 08 विधानसभा क्षेत्र 25-कोटा, 28-तखतपुर, 29-बिल्हा, 30-बिलासपुर, 31-बेलतरा, 32-मस्तुरी एवं 26-लोरमी व 27-मुंगेली के चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराई गई बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वी.वी. पैट से संबंधित दस्तावेज एवं कुल 2251 मतदान केन्द्रो के मतदान दलों द्वारा प्रदाय की गई प्ररूप 17C का मिलान में असमानता पाई गयी है। संयुक्त रूप से कुल 611 गडबड़ियों पायी गई हैं। जो कि निम्नानुसार है:-

  1. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, बिलासपुर एवं मुंगेली द्वारा कमिशनिंग, मॉकपोल और एक्चुवल पोल के संबध में दी गई दस्तावेज और मतदान दलों द्वारा दी गई प्ररूप 17C का मिलान करने पर कुल 98 बैलेट यूनिट के नम्बरों में भिन्नता पाई गई है।
  2. मतदान दलों द्वारा दोनों जिले से मतदान के लिए उपयोग में लाई गई कुल 206 बैलेट यूनिट में मुद्रित अल्फाबैटिक और न्यूमेरिक नम्बर संबधित विसंगति पाई गई है। मशीनों में मुद्रित संख्या और प्ररूप 17C में दर्ज संख्या कमबद्ध रूप से एक समान नहीं है।
  3. मतदान दलों द्वारा प्रदाय की गई प्ररूप 17C के अवलोकन और निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई दस्तावेज के मिलान पश्चात कुल 28 बैलेट यूनिट के नम्बर अपूर्ण पाये गये है। मतदान दलों के द्वारा प्ररूप 17C में मशीनों में मुद्रित संख्या का उल्लेख ही नहीं किया गया ।
  4. मतदान दलों द्वारा प्रदाय की गई प्ररूप 17C में कुल 41 बैलेट यूनिट में मुद्रित कम संख्या को विधिवत दर्ज नहीं किया गया है।
  5. मतदान दलों द्वारा मतदान पश्चात् इण्डियन नेशनल कॉग्रेस पार्टी के अधिकृत अभिकर्ताओं को दी गई प्ररूप 17C में कुल 31 कॅट्रोल यूनिट के नम्बर भिन्नता पाई गई है। प्ररूप 17C और जिला निर्वाचन द्वारा दी गई दस्तावेज में बैलेट यूनिट के कम संख्या में भिन्नता है।
  6. दोनों जिले के निर्वाचन कार्यालय से कमिशनिंग, मॉकपोल, और एक्चुवल पोल के दौरान प्रदाय की गई दस्तावेज और मतदान दलों द्वारा प्रदाय की गई प्ररूप 17C का मिलान करने पर कुल 55 कॅट्रोल यूनिट के अल्फाबैटिक और न्यूमेरिक नम्बर में भिन्नता पाई गई है।
  7. मतदान दलों द्वारा प्रदाय की गई प्ररूप 17C में कुल 10 कॅट्रोल यूनिट के नम्बर अपूर्ण है। मशीनों में मुद्रित संख्या के अनुसार 5 अल्फाबेटिक एवं 5 न्यूमेरिकल नम्बर समेत

कुल 10 अंक होनी चाहिए। जो कि प्ररूप 17C में कमबद्ध दर्ज नहीं है। 8. मतदान दलों के द्वारा प्रदाय की गई प्ररूप 17C में कुल 7 केंट्रोल यूनिट नम्बर दर्ज ही नहीं किया गया है।

  1. बिलासपुर और मुंगेली के जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मशीनों के संबंध में प्रदाय की गई दस्तावेज और प्ररूप 17C के मिलान करने पर कुल 135 वी.वी.पैट के नम्बरों में भिन्नता पाई गई है। 19 बूथों के प्ररूप 17 C में कुल 19 वी.वी. पैट के नम्बर दर्ज नहीं है। वही प्ररूप 17C में 3 मशीनों के नम्बर अधूरे हैं। 6 मशीनों के अल्फाबेटिक एवं न्यूमेरिकल नम्बर अलग-अलग हैं।

इससे स्पष्ट होता है कि जिला निर्वाचन के अधिकारियों और मतदान दलों की मिलीभगत कर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान को प्रभावित किया गया है।

श्री यादव ने विस्तार से प्रत्येक विधानसभा में गडबडी वाली मशीनों की सूची भी कलेक्टर को दी है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments