Breaking News

आकाशवाणी का क्षेत्रिय प्रसारण बंद कर महिलाओं युवाओं कलाकारों की पहचान ली सरकार ने

खरी-खरी            May 28, 2022


 प्रतिभा चतुर्वेदी।
1 मई 2022 मजदूर दिवस का वह दिन जिस दिन प्रसार भारती के तुगलकी फरमान ने समूचे मध्यप्रदेश के आकाशवाणी के क्षेत्रीय विभिन्न रंग रूप और उसकी क्षेत्रीयता को खत्म कर दिया।

महिलाओं के बीच लोकप्रिय कार्यक्रम नारी जगत हो या फिर युवाओं की धड़कन युववाणी।

इसके अलावा कलाकारों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच सब कुछ छीन लिया, सरकार को गुमराह करने वाले उच्चासीन अफसरशाही ने।

सरकार को खुश करने और अपनी कुर्सी को बचाए रखने के साथ ही पदोन्नति का रसपान करते रहने के लिए गलत जानकारियां परोस कर भ्रमित कर आकाशवाणी से जुड़े हर वर्ग को साजिश का शिकार बनाया गया।

बात करें महिलाओं की तो क्षेत्रीयता के आधार पर महिलाओं के लिए कार्यक्रम तैयार कर उन्हें जागरूक करने का काम किया जाता रहा नारी जगत कार्यक्रम के माध्यम से।

नारी जगत अभी तक सप्ताह में 5 दिन जाता रहा जिसमें हर दिन कुछ ना कुछ विशेष जानकारी , ज्ञानवर्धक बातें, साहित्य , कवित्त,महान लेखकों की कहानियों का वाचन ,स्वास्थ्य वार्ता, भेंटवार्ता, विभिन्न बीमारियों से संबंधित डॉक्टर से बातचीत, बहनों के पत्र बहनों की पसंद के माध्यम से श्रोता बहनों के विचार ,समीक्षा, राय साझा की जाती रही।

इसके अलावा नारी तुम केवल श्रद्धा हो, आपकी कहानी हमारी जुबानी के अंतर्गत उन महिलाओं के जीवन पर प्रकाश डाला गया जिन्होंने समाज में देश-विदेश में एक अलग पहचान बना कर नारी जाति को गौरवान्वित किया। ऐसी महिलाओं की जानकारी प्रेरणास्पद बनती थी।

महत्वपूर्ण यह है कि जो क्षेत्रीय स्तर पर महिला साहित्यकार,कहानीकार, कवि होती थी उन्हें क्षेत्रीय आकाशवाणी केंद्र के माध्यम से एक मंच एक पहचान मिली थी अब वह पहचान उन कलाकारों से छीन ली गई।

नारी जगत प्रोग्राम के द्वारा महिला वर्ग को प्रेरित करने व सशक्त बनाने का सफल प्रयास किया जाता रहा।

नारी जगत महिलाओं के लिए अच्छा प्लेटफार्म है चूल्हा- चौकी ,घर-गृहस्थी, की प्राथमिकता के बाद स्वयं को स्वयं से परिचित कराने के लिए अच्छा मंच था।

इसी तरह युवाओं की धड़कन युववाणी कार्यक्रम भी हर कदम युवाओं का मार्ग प्रशस्त करता रहा है, ज्ञान वर्धन से लेकर मनोरंजन तक क्विज ,कैरियर से जुड़ी बातें, रोजगार सूचना ,युवा चौपाल, कॉफी हाउस, गीतों भरी कहानी, हेलो फ्रेंडस, गुलदस्ता, ज्ञान सरोवर (जो प्रश्न मंच है युवाओं के लिए), पत्र उत्तर युवाओं के पत्र युवाओं की पसंद, आपकी नजर में ,आमने-सामने, s.m.s. फ्रेंड्स ,परिचर्चा ,भेंटवार्ता आपका स्वागत है के माध्यम से हर युवा वर्ग की जरूरत पसंद मनोरंजन को पूरा करता है।

इससे जुड़े युवा पार्ट टाइम जॉब के रूप में अपनी पढ़ाई का खर्च प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस निकाल लेते थे।

अपने श्रम के बदले बहुत छोटा सा ही सही लेकिन युवाओं के लिए पारिश्रमिक के रूप में मिलने वाली वह राशि बहु उपयोगी थी। पढ़ाई के साथ-साथ यह पार्ट टाइम जॉब युवाओं को जहां व्यस्त रखता था वही आने वाले जीवन के लिए काम की शुरुआत करना सिखाता था उन्हें।

वहां से उनका काम छीन लिया गया क्षेत्रीय स्तर पर आकाशवाणी से जुड़े कलाकार चाहे वह साहित्यकार हो,गीतकार हो गायक हो, वार्ताकार हो या इतिहासकार हो या हो धर्म शास्त्री सभी के लिए क्षेत्रीय स्तर पर कला का मंदिर था आकाशवाणी।

जिसे सरकार ने छीन लिया एक तरफ आत्मनिर्भरता की बात करते हैं तो दूसरी ओर जो लोग अपने पैरों पर खड़े हैं आत्मनिर्भर हैं उन्हें घर बैठा दिया गया है।

साथ ही सबसे अधिक चोट उन क्षेत्रीय रेडियो प्रेमियों को पहुंची है जो आकाशवाणी के कार्यक्रमों को चाह से सुनते थे और उन्हें अपना प्रेरणादायक समझते थे।

लेखिका अधिवक्ता हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments