मल्हार मीडिया भोपाल।
नेता जबतक विपक्ष में होता है तबतक वह जनता का बहुत सगा होता है। उसे जनता की समस्याएं इतनी अपनी लगती हैं कि रोना-धोना, मिलना—मिलाना, धरना—प्रदर्शन सब होता है कई बार तो लाठियां भी खा लेते हैं।
मगर यही नेता जब सत्ता में पहुंच जाते हैं तो धृतराष्ट्र की भूमिका में आ जाते हैं।
देश प्रदेश में महंगाई का कोहराम मचा हुआ है मगर कहीं से कोई आवाज नहीं। विपक्ष तो खामोश भूमिका अदा कर ही रहा है।
मगर महंगाई से कराह रही जनता के जख्मों पर नमक काम करते हैं नेताओं के बयान। ऐसा ही कुछ बेतुका और गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है मध्यप्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने।
मंत्री भदौरिया के अनुसार पेट्रोल डीजल की कोई कीमतें नहीं बढ़ी हैं अफोर्डेबल हैं और देशहित में हैं।
मंत्रीजी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को हमको सिलेंडर उपलब्ध कराना है। तो थोड़ा-थोड़ा कहीं न कहीं से तो इंतजाम करना पड़ेगा।
इसके आगे भदौरिया बोले कि गायों को भोजन देना है तो सरकार को व्यवस्था तो करनी पड़ेगी।
अब अगर जिस तरह मध्यवर्ग पर महंगाई का बोझ डालकर मुफ्तखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है।
अगर जनता भी उसी ट्रैक पर चल पड़े कि आपने हमारा पेट काटकर मुफ्खोर योजनाओं का क्रेडिट लिया है तो हम वोट नहीं देगे। तब आपको ये अफोर्डेबल होगा कि नहीं?
Comments