Breaking News

अमूल के बाद सांची ने भी बढ़ाए दूध के दाम

खास खबर            Aug 18, 2022


मल्‍हार मीडिया भोपाल।

अमूल के बाद  सांची दुग्‍ध संघ ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका दिया है। अमूल के द्वारा दूध के दाम बढाये जाने के बाद सांची ने भी दो रूपये प्रति लीटर दूध के दाम  बढ़ा दिए हैं।

अमूल दूध की नई दरें बुधवार से प्रभावी कर दी गई हैं। बता दें कि अमूल ने इससे पूर्व भी फरवरी-मार्च में दामों में बढ़ौतरी की थी।

ग्वालियर दुग्ध संघ सांची के सीइओ अनुराग सिंह सेंगर ने बताया कि दूध के दामों में बढ़ोतरी के लिए भोपाल प्रस्ताव भेज दिया था।

जिसे आज मंजूरी मिल गई है। हर एक लीटर पर 2 रुपए दूध की कीमत बढ़ाई गई हैं। 1 लीटर दूध का पैकेट 57 की जगह 59 रुपए का मिलेगा। यह दाम कल से लागू हो जाएंगे।

इससे पहले सांची ने अप्रैल में अपने दाम बढ़ाए थे। उस दौरान 4 रुपय प्रति लीटर दाम बढ़ाया गया था। और कारण ये बताया गया था कि कई अन्य कंपनियों ने दामों में बढ़ोतरी की थी।

वहीं सांची की सबसे ज्यादा खपत । भोपाल में भी सबसे ज़्यादा सांची की ही होती है। यहां रोजाना लगभग 3 से 4 लाख लीटर दूध बिकता है। उधर, अमूल की खपत 65 हजार लीटर है।

नए दाम :

 फुल क्रीम दूध (गोल्ड) का आधा लीटर के दूध के रेट 29 रुपए थे, जो अब 30 रुपए हो गए हैं।

एक लीटर पैकेट के रेट 57 से बढ़कर 59 रुपए हो गए हैं।

आधा लीटर स्टेंटर्ड दूध (शक्ति) के रेट 27 से बढ़कर 28 रुपए हो गए।

टोंड दूध (ताजा) 24 से बढ़कर 25 रुपए हो गए।

डबल टोंड दूध (स्मार्ट) की कीमत 22 से बढ़कर 23 रुपए हो गई है।

चाय स्पेशल दूध के एक लीटर दूध के पैकेट के रेट 47 से बढ़कर 49 रुपए

 चाह दूध के रेट 52 रुपए से बढ़कर 54 रुपए हो गए हैं।

 डबल टोंड दूध (स्मार्ट) का 200 एमएल का पैकेट की कीमतें नहीं बढ़ाई गई है। वह 10 रुपए में ही मिलेगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments