सीएम का जनता के सामने अधिकारियों से सवाल , देने वाला यहां है तो तुम्हें कार्ड बनाने में क्या दिक्कत है

खास खबर            Sep 21, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने जनता से सीधे किए सवाल पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने मंच से ही अधिकारियों को दिए निर्देश

केंद्र और राज्य की योजनाओं से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित नहीं रहना चाहिए।,

 अभी तक जो पात्र हितग्राही होते थे। उनको जाना पड़ता था सरकारी दफ्तरों में लेकिन अब हम यह शिविर लगा रहे हैं।

यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में जनसेवा अभियान में कही।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सवाल किया अगर देने वाला यहां खड़ा है तो तुम्हें बनाने में क्या दिक्कत है?

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता से सीधे सवाल किए और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों को मंच से ही दिए।

उन्होंने कहा कि शिविर हर पंचायत में लगाए जाएंगे और योजना से वंचित अगर कोई लाभार्थी है तो उसके गांव में ही आवेदन लेकर उस योजना का फायदा दिया जाएगा। भटकने की किसी को जरूरत नहीं पड़ेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कोई भी लाडली लक्ष्मी नहीं छूटनी चाहिए। अलग-अलग योजनाओं के कोई भी हितग्राही नहीं छूटने चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में आए आयुष्मान कार्ड बनाने के आवेदन को एक सप्ताह में निराकरण कर के दें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहाँ के हितग्राहियों के 1 सप्ताह में आयुष्मान कार्ड बन जाएं और बाकी जितने बचे हैं 31 अक्टूबर तक शिविर लगेंगे।

उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर तक एक-एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन जाना चाहिए जो पात्र हैं। उसके बाद अगर मुझे कोई बिना बने मिल गया तो ठीक नहीं होगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments