बच्चों के लिए हाथठेले पर खिलौने इकट्ठे करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज

खास खबर            May 20, 2022


 मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आज नया संकल्प लिया है।

वे आंगनबाड़ी के बच्चों को खेलने के लिए खिलौने की कमी को दूर करने के लिए खुद सड़क पर निकलेंगे।

इसके लिए सीएम सड़क पर कार के काफिले के साथ नहीं, बल्कि हाथठेला लेकर चलेंगे। इस हाथठेले में वे खिलौने जुटाएंगे।

जिससे आंगनबाड़ी के बच्चों को खेलने के लिए खिलौने मिल सकें। चौहान ने आज अपने इस संकल्प का ऐलान किया है। इसके लिए जल्द ही दिन तय होगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आँगनवाड़ियों के संचालन में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करना आवश्यक है।

एडाप्ट एन आँगनवाड़ी अभियान में अधिक से अधिक लोगों को आँगनवाड़ी गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाए।

उन्होंने कहा कि जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वे स्वयं आँगनवाड़ी के बच्चों के लिए जन-सामान्य से खिलौने लेने के लिए भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकलेंगे।

भिंड में भी आँगनवाड़ी में सहयोग करने के लिए जन-सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से वातावरण निर्माण की गतिविधियाँ संचालित की जाएँ।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री शिवराजा सिंह चौहान ने इससे पहले किसानों से आंगनबाड़ी के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए योगदान देने का आह्वान किया था।

किसानों में ऐसी जागरूकता आई है कि वे खेत में लगी फसल में से कुछ हिस्सा देने को तैयार हो गए। सीएम ने कहाकि आंगनबाड़ी के लिए किसी किसान ने 50 किलोग्राम तो किसी ने 25 किलोग्राम गेहूं का योगदान दिया और इसके कारण पोषण आहार में कोई कमी नहीं रही।

जनभागीदारी के लिए लोगों के मन में तड़प पैदा करने की जरूरत है जिससे बच्चे कुपोषित होने से बच सकेंगे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments