Breaking News

12 से 18 साल के बच्चों को लगेगी कॉर्बेवैक्स वैक्सीन

खास खबर            Feb 22, 2022


मल्हार मीडिया डेस्क।
भारत सरकार ने 12-18 साल की आयु वर्ग के लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई के COVID-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी।

बायोलॉजिकल ई. ने जानकारी देते हुए कहा, "कोविड-19 के खिलाफ भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए इस्तेमाल हेतु भारत के दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है।"


गौरतलब है कि  कि देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। ऐसे में भारत सरकार ने पिछले साल बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स (Corbevax) को मंजूरी दी थी। हालांकि आज इसे DCGI की अंतिम मंजूरी भी मिल गई है। ये टीका 12-18 वर्ग के लाभर्थियों को दिया जाएगा। इससे पहले देश में केवल 15-18 साल या उससे ऊपर के लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है।

ज्ञात हो कि भारत सरकार ने कॉर्बेवैक्स की 5 करोड़ खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं। जिसकी कीमत 145 रुपये होगी। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कोरोना के बूस्टर डोज के लिए हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (Biological E. Limited) की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax vaccine) को ट्रायल की मंजूरी मिली थी।

कंपनी की योजना हर महीने 7.5 करोड़ डोज बनाने की है। कंपनी का कहना है कि फरवरी 2022 से वह हर महीने 10 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक का उत्पादन करेगी।
Covid19 Cases In IndiaCorona Vaccine UpdatesCovid Vaccinationअन्य..

 



इस खबर को शेयर करें


Comments