मल्हार मीडिया ब्यूरो दमोह।
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के कलेक्टर एस कृष्णा चैतन्य को अभद्र भाषा में खरी-खोटी सुनाने पर पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।
शुक्रवार को वे महिलाओं को साथ लेकर समस्याएं बताने के लिए कलेक्टर के पास पहुंची थीं।
उन्होंने दमोह कलेक्टर को सबके सामने कहा था- आंखें फूट गई क्या? कलेक्टर हो कि ढोर ?
उन्होंने कलेक्टर के लिए बेवकूफ और बदतमीज जैसे शब्द भी इस्तेमाल किए थे।
कल ही कलेक्टर श्री चैतन्य ने बसपा विधायक पर FIR कराने की बात कही थी।
कोतवाली TI विजय सिंह राजपूत ने बताया कि शुक्रवार देर रात कलेक्टर कार्यालय से आवेदन मिलने पर विधायक रामबाई के खिलाफ अभद्र व्यवहार और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है।
दमोह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने बताया कि कलेक्टर की शिकायत पर पथरिया विधायक रामबाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 186 और 506 के तहत केस दर्ज किया है।
इस मामले में देर रात कलेक्टर की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान, अभद्र व्यवहार, जान से मारने की धमकी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इससे जुड़ा एक वीडियो भी कल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें विधायक कलेक्टर से दुर्व्यवहार करती हुई सुनाई दे रहीं थीं।
दूसरी ओर जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी कलेक्टर को सौंपा है।
इसमें सात दिन में विधायक रामबाई के विरुद्ध कार्रवाई ना होने की स्थिति में आंदोलन करने की धमकी दी गई है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक रामबाई ने कहा- मुझे धाराओं का कोई डर नहीं।
मैं जनता के हित के लिए काम कर रही हूं। इसके पहले भी मेरे खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
परिवार के लोग भी झूठे मामलों में जेल में बंद हैं।
जनता के हित के लिए यदि कोई फांसी पर भी चढ़ा दे, तो स्वीकार है।
कलेक्टर से जो कहा उस पर खेद है, लेकिन कलेक्टर बार-बार चैक करा लेंगे, चैक करा लेंगे जैसे शब्द बोल रहे थे, इसलिए गुस्सा आ गया।
Comments