Breaking News
Thu, 29 May 2025

एक परिवार के दर्जन भर सदस्यों ने मांगी इच्छामृत्यु

खास खबर            Dec 27, 2016


सागर से ब्रम्हदत्त दुबे।
मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक चौंकान वाली खबर आ रही है। यहां  के गढाकोटा में रहने वाले एक परिवार के एक दर्जन सदस्यों ने जनसुनवाई में पहुचकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। इस परिवार का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट से मामला जीतने के बाद भी कब्जे की कार्यवाही नहीं हो रही है। इसी से परेशान होकर इस परिवार ने इच्छा मृत्यु की मांग की है वही जिला कलेक्टर ने इस परिवार को हर संभव मदद देने का आस्वासन दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ाकोटा के प्रतिष्ठित नायक परिवार के लगभग एक दर्जन सदस्यों ने कल मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुचकर इच्छा मृत्यु की मांग कर डाली। दरअसल पूरा विवाद खसरा क्रमांक 342/1 एवं 342/2 जो 30 डिस्मिल एवं 44 डिस्मिल यानि पूरा रकवा 74 डिस्मिल है ।

2006 में इस मामले में रहली न्यायलय ने नायक परिवार के पक्ष में फैसला दिया था जिसे नगर पालिका गढाकोटा ने माननीय उच्च न्यायलय एवं सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन नायक परिवार के पक्ष में डिग्री पारित हुई लेकिन तब से अब तक यह परिवार कब्जे के लिए तरस रहा है और कब्जा नही मिल रहा है।

हाल ही में नगर पालिका गढाकोटा इस भूमी पर करोडो रुपय की लागत का एक काम्प्लेक्स वनवा रहा है जिसका भूमी पूजन पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने किया है ।इस परिवार का आरोप है कि स्यंम की निजि भूमी पर काम्प्लेक्स वनवाया जा रहा है जिसमें शासन का करोडो रुपया बर्बाद किया जा रहा है । ऐसे में इस परिवार को भूमी पर कब्जा नही दिलाया जा रहा है इससे परेशान होकर पीडित इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है ।

वही इस मामले में जब कलेक्टर विकास नरवाल से बात की तो उनका कहना है कि इस मामले में पीडित का पक्ष जाना जायेगा और उसे न्याय दिया जायेगा ।



इस खबर को शेयर करें


Comments