Breaking News

बजट सत्र के लिए विधायकों ने लगाए 4518 प्रश्न तारांकित 2258 अतारांकित 2260

खास खबर            Mar 04, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश सरकार का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है जिसमें विधायक 4518 सवालों से सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।

वहीं, सत्र के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार विधायकों ने 4518 प्रश्न प्रस्तुत किए हैं। इनमें तारांकित 2258 प्रश्न और अतारांकित 2260 प्रश्न हैं।

2267 प्रश्न विधायकों ने ऑफलाइन किए हैं तो 86 एमएलए ने 2251 प्रश्न ऑनलाइन लगाए हैं जो कि कुल प्रश्न के करीब 50 फीसदी हैं। इसमें 12 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने अपने सभी सवालों को ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किया है।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश का बजट सत्र सात मार्च से शुरू होने जा रहा है जो 25 मार्च तक चलेगा।

इसमें 13 बैठकें होंगी और पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा नौ मार्च को होगी।

बजट सत्र की बैठकों में शासकीय और अशासकीय कार्य का सुचारू रूप से संचालन हो सकें, इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के विधायकों से सहयोग की अपेक्षा को लेकर रविवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आमंत्रित की है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments