मल्हार मीडिया।
एक भारतीय आत्मा’ दादा माखनलाल चतुर्वेदी की वर्षगाँठ पर 4 अप्रैल को मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग स्थित बाबई का नाम माखन नगर घोषित कर गौरव दिवस मनाया गया।
पुरोधा संपादक, मूर्धन्य साहित्यकार और महान स्वतंत्रता सेनानी दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि ‘बाबई’ को ‘माखननगर’ नाम दिया गया।
यह ज्ञात इतिहास की विरल परिघटना है। शब्द साधक का ऐसा असाधारण सम्मान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संकल्पनिष्ठ पहल का परिणाम है।
भारत में यह पहला स्थान है जिसका नामकरण किसी पत्रकार, साहित्यकार के नाम पर रखा गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बाबई का नाम माखननगर किए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर ने माधवराव सप्रे राष्ट्रीय समाचार-पत्र संग्रहालय और शोध संस्थान, हिन्दी भवन, तुलसी मानस प्रतिष्ठान और म.प्र. लेखक संघ की ओर से स्मृति-चिन्ह देकर मुख्यमंत्री सम्मान किया।
गौरव दिवस कार्यक्रम में विधायक, जन-प्रतिनिधि, दादा माखनलाल चतुर्वेदी के परिजन और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
Comments