24×7 अलर्ट मोड में सीएम शिवराज अपराधियों-भ्रष्टाचारियों से निपटने कलेक्टर्स को फ्री हैंड

खास खबर            May 21, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
नगरीय निकाय चुनाव में समय कम बचा है ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलर्ट मोड में हैं। उनकी कार्यशैली 24×7 दिन वाली प्रतीत होने लगी है।

अलसुबह मीटिंग लेना उनकी जीवनचर्या का हिस्सा बनता प्रतीत हो रहा है।

सुबह-सुबह जिलेवार कलेक्टर्स एवं अन्य विभाग के अधिकारियों से बैठक एवं उन्हें सख्त निर्देश देना अब नियमित होने लगा है।

इसी तारतम्य में आज सुबह 6:30 पर मुख्यमंत्री ने जिले के समस्त विभाग प्रमुख बैठक में तलब किए।

मुख्यमंत्री ने खंडवा प्रशासन से नवाचार, कुपोषण से मुक्ति के प्रयासों, एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी, पेयजल, पीएम आवास, खंडवा शहर में पेयजल स्थिति, राशन वितरण, बिजली बिल माफी शिविर, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों, रोजगार मेला, अमृत सरोवर, मनरेगा के काम, अपराध नियंत्रण, अवैध उत्खनन, माफियाओं के खिलाफ अभियान, अतिक्रमण से मुक्ति अभियान, लाडली।लक्ष्मी योजना, कैरियर काउंसलिंग, छात्रवृत्ति की स्थिति, केंद्र और राज्य की फ्लैगशिप स्कीम सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा जारी है।

आज की बैठक में मुख्यमंत्री ने पुन: दोहराया कि करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस रखें। मेरी तरफ से फ़्री हैंड है, अपराधियों को न छोड़ें। बैठक में मुख्यमंत्री ने खंडवा के भ्रष्ट अधिकारियों की सूची कलेक्टर को दी, जांच कर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय से विगत दो दिनों में खंडवा जिले के 942 लोगो/ हितग्राहियों को फोन किए गए जिसमें से 911 लोग शासन की योजनाओं प्रयासों से संतुष्ट मिले ।

शेष लोगों ने पेयजल समस्या, राशन वितरण की कुछ समस्याओं से अवगत कराया है जिसकी जानकारी कलेक्टर से साझा की गई। इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करे।
खंडवा ज़िला प्रशासन को मुख्यमंत्री जी ने बैठक में अहम निर्देश दिये

मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर से नवाचार की जानकारी ली, कलेक्टर ने बताया कि एक नवाचार के अंतर्गत कुपोषण कम करने के लिए सहजना की पत्तियों के पाउडर को आंगनवाड़ी में बटवाना शुरू किए है , अभी 65 आंगनवाड़ी से प्रयास शुरू हुआ है जल्द ही इसे पूरे जिले में शुरू करेंगे , इस प्रयास के परिणाम सकारात्मक आ रहे है


एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी के अंतर्गत 1682 आंगनवाड़ी में से 1540 आंगनवाड़ी एडॉप्ट की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने खंडवा कलेक्टर को कुपोषण कम करने के प्रयासों को टास्क के रूप में लेने, सतत मॉनिटरिंग, सीएमओ से आवश्यक मदद लेने और पूरा फ्री हैंड देने के निर्देश दिए।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments