Breaking News

इस शख्स के कारण टला कारम बांध हादसा, नहीं हो पाई कोई जनहानि पोकलेन चालकों को सरकार देगी 2-2 लाख

खास खबर            Aug 15, 2022


मल्‍हार मीडिया भोपाल।

कारम बांध में आने वाले रिसाव के कारण आने वाली बडी मुसीबत एक पोकलेन कर्मचारी के प्रयासों से टल गई।

संजय कुमार भारती और उनके अन्य सहयोगियों ने कारम नदी में जान की बाजी लगाकर चैनल बनाया। संजय कुमार पोकलेन मशीन चला रहा थे।

बांध की दीवार में दरार और पानी के रिसाव का पता चलने के बाद उससे पानी निकालने के लिए एक नहर खोदी गई, ताकि बांध के फटने की आशंका टाली जा सके।

चूंकि खुद मुख्यमंत्री शिवराज मंत्रालय से बराबर घटनाक्रम पर नजर रखे हुए थे। उन्‍होंने खुद के साहस को सराहा और उन्‍हें इनाम देने का ऐलान किया

मुख्‍यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि सरकार अर्थ मूविंग मशीन के इन चालकों को दो-दो लाख रुपये का इनाम देगी।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीन दिन पहले कारम नदी पर निर्माणाधीन बांध में रिसाव की सूचना के बाद बड़ा खतरा सामने आया था, ‘लेकिन अब यह खतरा टल गया है, जो आपदा प्रबंधन का सबसे अच्छा उदाहरण है।’

उन्होंने कहा, “पोकलेन मशीन के चालकों ने बांध से पानी की सुरक्षित निकासी के लिए रास्ता बनाने और आपदा को रोकने के वास्ते अपने जीवन को खतरे में डाल दिया।

मध्य प्रदेश में सम्मान मिलने के बाद संजय कुमार भारती ने कहा कि यह सम्मान पाकर मैं काफी खुश हूं। मैंने कई लोगों और गांवों को बचाया है।

मैंने अपनी जान जोखिम में डाली थी। उन्होंने कहा कि इस काम को पूरा करने में काफी कठिनाई सामने आई।

दिन-रात मेहनत कर हम किसी तरीके से पानी को बाहर निकालना चाहते थे। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैंने इतने लोगों को बचाया है।

धार जिले के कारम बांध से पानी निकलने के बाद बांध के ठेके से लेकर निर्माण तक में बड़ी लापरवाही की बात कही जा रही है। जल संसाधन विभाग के मंत्री तुलसी सिलावट पहले ही कह चुके हैं कि इसके लिए जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। कारम नदी पर बन रहे बांध का निर्माण 304 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments