मल्हार मीडिया भोपाल।
19 अक्टूबर को इंडिया टीवी-CNX के सर्वै में मध्यप्रदेश में भाजपा जहां पीछे थी वहीं अब आज 3 नवंबर को आए ओपीनियन पोल के अनुसार मप्र भाजपा 119 सीटों के साथ सरकार बना सकती है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के 107 सीटों पर सिमटने का अनुमान है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में ठीक एक महीने का वक्त बाकी है। विधानसभा चुनाव में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी या फिर कांग्रेस सत्ता में आएगी, यह 3 दिसंबर को तय हो जाएगा। सभी पार्टियों के टिकट बंट चुके हैं।
बड़े-बड़े नेताओं ने पर्चे दाखिल कर दिए हैं। जो गुटबाज़ी होनी थी वो हो गई। हर सीट पर कैंडिडेट की पिक्चर क्लियर हो चुकी है। इंडिया टीवी-CNX के ओपिनियन पोल के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 119 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 107 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं।
इंडिया टीवी-सीएनएक्स फाइनल ओपिनियन पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलने के आसार हैं। ओपिनियन पोल के नतीजों के मुताबि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 119 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 107 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं।
बघेलखंड और बुंदेलखंड क्षेत्र में संयुक्त रूप से विधानसभा की 51 सीटें आती हैं। यह दोनों क्षेत्र प्रदेश सरकार बनाने का रास्ता तय करते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो पार्टी इस क्षेत्र को जीत हासिल करती है उसके सत्ता में आने की संभावना बढ़ जाती है।
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक इस क्षेत्र की कुल 51 सीटों में से 29 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस को 21 और अन्य के खाते में एक सीट जाने का अनुमान है।
निमाड़ में कांग्रेस आगे
निमाड़ क्षेत्र से मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटें आती हैं। रतलाम, देवास, खरगौन, खंडवा और बैतूल का इलाका निमाड़ का हिस्सा है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को 28 में से 12 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस के खाते में 15 सीटें जा सकती हैं। वहीं अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है।
मालवा में बीजेपी को बढ़त
मालवा क्षेत्र में विधानसभा की 46 सीटें आती हैं। उज्जैन, इंदौर, मंदसौर और धार मालवा रीज़न में पड़ते हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक मालवा क्षेत्र में बीजेपी आगे दिख रही है। बीजेपी को मालवा क्षेत्र की 46 में से 28 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को 18 सीटें मिल सकती है जबकि अन्य का खाता भी नहीं खुलने का अनुमान है।
महाकौशल क्षेत्र में छिंदवाड़ा के अलावा जबलपुर, मांडला, बालाघाट और नर्मदापुरम का इलाका आता है। इस क्षेत्र कुल मिलाकर 47 विधानसभा सीटें हैं। इंडिया टीवी-सीएनक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक 47 सीटों में से 26 सीटें कांग्रेस के पक्ष में जाने का अनुमान है। वहीं बीजेपी के खाते में 19 सीटें जाने की संभावना है। अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं।
चंबल में बीजेपी की राह आसान नहीं
भोपाल के बाद मध्य प्रदेश का दूसरा रीज़न चंबल है। यहां कुल मिलाकर विधानसभा की 34 सीटें हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक 34 सीटों में कांग्रेस को 19 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को कुल 15 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य का खाता भी नहीं खुलने का अनुमान है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों में से 26 सीटें जीती थी।
भोपाल डिविजन में भाजपा आगे
भोपाल संभाग विदिशा और राजगढ़ को मिलाकर बनता है। यहां विधानसभा की 24 सीटें हैं। ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक 24 से बीजेपी को 16 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस के खाते में 8 सीटें जाने का अनुमान है।
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल सर्वे में विधानसभा की कुल 230 सीटों में से 132 विधानसभा क्षेत्रों में 14,520 लोगों से सवाल पूछे गये. इनमें 7,490 पुरुष और 7,030 महिलाएं थीं. सर्वे में समाज के सभी वर्गों और जातियों के 18 से 60 साल उम्र के वोटरों की राय ली गई.
ओपनियिन पोल के कुछ खास नतीजे
52.39 प्रतिशत वोटर्स ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट देंगे, जबकि 42.06 प्रतिशत ने कहा कि वे शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर वोट देंगे. ये सवाल केवल भाजपा समर्थक वोटरों से पूछा गया था.
48.77 प्रतिशत वोटरों ने कहा कि भाजपा ने प्रत्याशी चयन में बुद्धिमत्ता दिखाई, जबकि 39.52 प्रतिशत ने कांग्रेस का समर्थन किया.
35.06 प्रतिशत वोटरों ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में राहुल गांधी का चुनाव प्रचार अच्छा लगा, 34.85 प्रतिशत ने कमल नाथ का नाम लिया, जबकि 13.5 प्रतिशत ने प्रियंका गांधी का नाम लिया.
47.01 प्रतिशत वोटरों ने भाजपा की कल्याणकारी योजनाएं (गारंटी) को अच्छा बताया, जबकि 40.66 प्रतिशत ने कांग्रेस की गारंटियों को बेहतर बताया.
46.99 प्रतिशत वोटरों ने कांग्रेस के जातिवार जनगणना के वादे को महज चुनावी हथकंडा बताया, जबकि 42.18 प्रतिशत ने इसे एक ईमानदार पहल बताया.
30.71 प्रतिशत वोटरों ने कहा कि अगर राम मंदिर बनता है, तो वे राम लला के दर्शन के लिये तुरंत अयोध्या जाएंगे, जबकि 41.03 प्रतिशत ने कहा कि वे बाद में जाएंगे.
ओपिनियन पोल में सीएम पद के लिए 42.5 प्रतिशत वोटरों ने शिवराज सिंह चौहान को, और 39.61 प्रतिशत ने कमल नाथ को पसंद किया. 11.47 प्रतिशत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को, एक प्रतिशत ने दिग्विजय सिंह को, और बाकी 5.42 प्रतिशत ने अन्य नेताओं को पसंद किया.
Comments