मल्हार मीडिया डेस्क।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया है। एक दिन पहले ही सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लिज ट्रस को तलब कर इस्तीफा देने के लिए कहा था।
उनकी कैबिनेट में शामिल वित्त मंत्री और गृह मंत्री पहले ही अपना पद छोड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही लिज ट्रस विरोधियों के निशाने पर थीं।
टैक्स कटौती को लेकर उनकी ही पार्टी के सांसद आलोचना कर रहे थे, जिसके बाद सरकार को अपने फैसले पर यू-टर्न लेना पड़ा था।
माना जा रहा है कि अब कंरजर्वेटिव पार्टी के नए नेता का चुनाव दोबारा किया जाएगा।
हालांकि, अगर सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद चाहें तो सिर्फ वे ही मतदान कर नया नेता चुन सकते हैं। अगर बोरिस जॉनसन के वफादार सांसद कोई अड़ंगा नहीं लगाते हैं तो ऋषि सुनक का ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना जाना तय है।
लिज ट्रस की सरकार बनने के चंद महीनों के अंदर उनकी कैबिनेट के दो शीर्ष मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें नंबर दो मानी जाने वाली गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन और नंबर तीन पर काबिज वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग शामिल हैं।
क्वासी क्वार्टेंग को टैक्स कटौती वाला बिल पेश करने के बाद बढ़ते विरोध को देखते हुए लिज ट्रस ने बर्खास्त कर दिया था।
वहीं, सुएला ब्रेवरमैन ने प्रवासियों से जुड़े एक सीक्रेट ड्राफ्ट को कानून के खिलाफ जाते हुए अपने एक सहयोगी के साथ शेयर किया था, इसी का खुलासा होने के बाद पीएम लिज ट्रस ने ब्रेवरमैन का इस्तीफा ले लिया।
सुएला ब्रेवरमैन ने अपने इस्तीफे में प्रधानमंत्री लिज ट्रस पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार का बिजनेस अपनी गलतियों के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करने वाले लोगों पर निर्भर करता है।
ब्रेवरमैन ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग ऐसा दिखाते हैं कि उन्होंने गलतियां नहीं की, जैसे कि उन्हें हर कोई देख ही नहीं सकता है।
उन्होंने आगे कहा था कि हमने उन्हें बनाया है और यह उम्मीद करना कि चीजें जादुई रूप से सही होंगी, यह गंभीर राजनीति नहीं है।
ब्रेवरमैन ने कहा था कि मुझे इस सरकार की दिशा के बारे में चिंता है, हमने उन महत्वपूर्ण वादों को तोड़ा है जो हमारे मतदाताओं से किए गए थे।
मुझे घोषणापत्र प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने के लिए इस सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में गंभीर चिंताएं हैं।
यू-जीओवी के एक नये सर्वेक्षण में बताया गया है कि ब्रिटेन में अगर अभी कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व के लिए चुनाव कराये जाते हैं तो ऋषि सुनक जीत सकते हैं।
सर्वे में बताया गया है कि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद लिज ट्रस को चुनने के बाद अपने फैसले पर अफसोस जता रहे हैं।
सर्वे में पाया गया है कि अगर सांसदों को फिर से मतदान करने का मौका मिलता है तो पार्टी के 55 प्रतिशत सदस्य अब ऋषि सुनक को वोट देंगे, जबकि ट्रस को महज 25 प्रतिशत लोग वोट देंगे।
Comments