Breaking News

ग्रामीणों के जुगाड़ से बनाये पुल पर विधायक का फोटो शूट

खास खबर            Jul 25, 2017


पथरिया दमोह से सुरेश नामदेव।

बारिश में एक नाले को पार करने के लिये एक पेड़ को काटकर ग्रामीणों ने उस पर डालकर पुल की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। मगर यहां हास्यास्पद बात यह हुई कि क्षेत्र के विधायक किसी के यहां शोक व्यक्त करने जा रहे थे तो माननीय ने उस पुल पर अपना फोटोशूट करवाना शुरू कर दिया। इसे आप क्या कहेंगे जनता के साथ मजाक या उसकी समस्याओं पर उसके प्रतिनिधियों का हंसना खुद ही तय करें।

हालांकि विधायक द्वारा इस लकड़ी के अस्थायी पुल पर फोटो शूट कराने का मामला करीब एक साल पुराना हो चुका है। लेकिन जुगाड़ से बनाया गया यह लकड़ी का पुल आज भी है। ये अलग बात है कि यहां पुलिया निर्माण के लिये पैसा सेंक्शन हो चुका है हो चुका है लेकिन भूमिपूजन से आगे बात नहीं बढ़ी।

मध्यप्रदेश में दमोह जिले की पथरिया तहसील के अन्तर्गत आने वाले गांव पिपरिया लुहार जहाँ नदी पार करने के लिए ग्रामीणों द्वारा निजी जुगाड़ पुल बना रखा है जिसे स्थानीय विधायक वर्ष भर पहले जल्द ही बनवाने का आश्वासन भी दे चुके थे जो कि आज भी अपनी दयनीय स्थिति में ज्यो की त्यों स्थिति में है। यहां लोगों ने नदी को पार करने के लिए पुल पर एक मोटी लकड़ी पेड़ डाला है जिसके सहारे ग्रामीणों का इस पार से उस पार आना जाना हो पाता है ज्ञात हो कि इस लकड़ी के सहारे स्थानीय विधायक लखन पटेल पिछले साल स्वयं गुजर चुके हैं वो इस गांव में एक गमी में बैठने के लिए गए थे और चर्चा का विषय यह भी रहा कि विधायक जी इस लकडी के पुल की ओर सरकार का ध्यानाकर्षक कराना चाहते थे । 

मामला पिछले साल का हैं जब विधायक जी ने अपना फोटोंशूट नाले में डाले गये पेड़ पर खड़े होकर कराया। जब यह फोटों समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ तो ग्रामीण सहित पुरे क्षेत्र की जनता विधायक की मंशा पर सवाल खडे़े कर रही थी । विधायक श्री पटेल के नजदीकी लोगों के साथ साथ स्थानीय वोटरों मे चर्चा का विषय रहा कि समस्या का समाधान न करने विधायक साहब हमारा मजाक उड़ा रहे है। किसी ने कहा कि विधायक जी ने पुल पर गुजरकर सरकार का ध्यानाकर्षक कराया तो कहीं चर्चाओं का विषय रहा कि विधायक लखन पटेल विधायक ने अपनी ही सरकार की पोल तो खोली ही है साथ में उनके द्वारा क्षेत्र में किये गये कामों पर भी सवालया निशान खड़े कर दिये ।


 उस दौरान उन्हें पथरिया विकासखंड के पिपरिया लुहार गांव में बहने वाले नाले पर पुल का निर्माण नहीं होने के चलते होने वाली समस्या से दो चार होना पड़ा। इस नालें से स्थानीय ग्रामीणों को बारिश के दिनों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह नाला लगभग 10 फिट गहरा हैं। ग्रामीणों ने इस नाले को पार करने का अस्थाई तरीका निकाला  था। लोगों ने मिल कर लकड़ी की सीडी नाले के उपर रखी थी। अधिक बारिश के चलते वह भी बह गई। इसके बाद ग्रामीणों ने एक पैड़ काट कर नाले पर डाल दिया। अब जब विधायक साहब गमी में बैठने के लिए लुहार गांव के इस पुल पर पहुचे तो उन्होंने यह कहते हुए अपना फोटों शूट कराया कि मैं भी लकड़ी पर चल कर देखता हूं कैसे लगता है अब विधायक साहब की यह बात उनके वोटरों को समझ नहीं आ रही] कि विधायक उनका उपहास उड़ा रहे हैं या फिर सरकार की पोल खोल रहे हैं।

 

यह भी जाने
भाजपा से विधायक लखन पटेल पथरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 विधायक है उस जगह से पहले पूर्व कृषि मंत्री डॉं. रामकृष्ण कुसमरिया चुनाव लड़ चुके है। और वह लगातार जीते भी है। कृषि मंत्री रहते हुए श्री कुश्मरिया ने प्रदेश का नाम देश में कर दिया और प्रदेश सरकार को तीन वार इनाम भी दिलाया। वहीं उनके स्थान पर वर्तमान विधायक लखन पटेल को भी उक्त समस्या से रूबरू हुए वर्षों बीते लेकिन आज दिनांक तक ग्रामीण उसी उसी लकडी पर से पुल पार कर रहे हैं खासकर समस्या बच्चों को स्कूल जाते समय होती है जब बच्चे डर डरकर इस पेड़ के सहारे पुल पार करते हुए स्कूल जाते हैं और कई बच्चे तो गिर जाने के डर से पुल पार करना ही नहीं चाहते ताज्जुब की बात तो यह है कि जहां एक ओर इस देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी डिजिटल इंडिया की बातें कर रहे हैं वही दूसरी ओर जिस क्षेत्र में उन्हीं के विधायक है वहाँ के ग्रामीणों को इस तरह के निजी जुगाड़ पुल से आवागमन करना पड रहा है जो कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए एक शर्मनाक विषय होना चाहिए।

वहीं इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिया का सेंग्शन हो चुका है जो भूमिपूजन के बाद अब तक अटकी हुई है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments