मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश से प्रकाशित हिंदी का एक प्रमुख अखबार खरगोन में हुई हिंसा को लेकर घोर सांप्रदायिक खबरें प्रकाशित कर रहा है।
इसकी रिपोर्टिंग पक्षपाती है। इसने आज छापा कि खरगोन में एक वर्ग पलायन कर रहा है।
उनके घरों पर "यह मकान बिकाऊ है" के नारे लिखे हुए हैं। पीआरओ खरगोन के अनुसार
" खरगोन एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि किसी समाचार पत्र में 100 से ज्यादा परिवारों द्वारा दो दिन में खरगोन शहर के अलग अलग इलाकों से दशहत के कारण अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण लेने की खबर तथ्यात्मक ठीक नहीं है"।
वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा खरगोन से पलायन की खबरें असत्य और भ्रामक हैं।
डर के साए में प्रदेश में न कहीं पलायन हुआ है,न हम कहीं ऐसा होने देंगे।
श्री मिश्रा ने पलायन की खबरों को पूरी तरह निराधार बताया उन्होंने कहा कि यह मकान बिकाऊ है का नारा इस मकान पर पहले से ही लिखा हुआ था।
तो सवाल यह उठता है कि इस तरह की खबरों से वातावरण खराब करने वाले इस अखबार के दफ्तर पर बुलडोजर कब चलेगा।
दूरदर्शन के पत्रकार शारिक नूर की फेसबुक पोस्ट
Comments