Breaking News

बिलाबोंग स्कूल के प्रिंसीपल और डायरेक्टर पर SIT ने की एफआईआर

खास खबर            Sep 15, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मुख्य बिंदु
बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज
FIR की ड्राफ्टिंग कर स्कूल से महिला थाने लौटी SIT टीम
डायरेक्टर फैजल अली औऱ प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल (स्कूल प्रबंधन) पर दर्ज की FIR
पाक्सो एक्ट औऱ मामले को दबाने लापरवाही बरतने की धाराओं में दर्ज की FIR
मासूम के साथ रेप मामले को स्कूल प्रबंधन ने दबाने का किया प्रयास
सुप्रीम कोर्ट औऱ परिवहन विभाग के नियमों के तहत भी दर्ज की गई FIR

SIT चीफ एडिशनल DCP श्रुतकीर्ति सोमवंशी का बयान इन 4 पर हुई FIR

1- चेयरपर्सन प्रमोटर नज़्म जमाल
2- चेयरमैन ऑपरेशन फैजल अली
3- प्रिंसीपल आशीष अग्रवाल
4- ट्रासपोर्ट मैनेजर सय्यद बिलाल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निजी स्कूल की बस में मासूम बच्ची से रेप के मामले में SIT टीम ने स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज की गई है।

SIT के टीम ने स्कूल के डायरेक्टर फैजल अली और प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल पर FIR दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पॉक्सो एक्ट और मामले को दबाने तथा लापरवाही बरतने की धाराओं में FIR दर्ज की गई है

SIT चीफ एडिशनल DCP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन मासूम के साथ रेप मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था।

DCP ने बताया कि कुल चार लोगों पर FIR दर्ज की गई है। स्कूल के चेयरपर्सन प्रमोटर नज़्म जमाल, चेयरमैन ऑपरेशन फैजल अली, प्रिंसीपल आशीष अग्रवाल और ट्रासपोर्ट मैनेजर सय्यद बिलाल पर FIR दर्ज की गई है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले हफ्ते एक स्कूल बस में महिला कंडक्टर की मौजूदगी में साढ़े तीन साल की प्ले स्कूल की बच्ची के साथ ड्राइवर ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

 बच्ची के माता-पिता ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के एक निजी स्कूल की बालिका के साथ हुए कथित दुष्कर्म को विश्वास को हिला देने वाली घटना बताते हुए कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को भरोसे पर स्कूल भेजते हैं, यह भरोसा बनाए रखना स्कूल प्रबंधन का दायित्व है।

उन्होंने अधिकारियों को दोषी बस ड्राइवर और आया के खिलाफ कार्रवाई के साथ स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

श्री चौहान ने बृहस्पतिवार सुबह को अपने सरकारी आवास पर बुलाई गई आपात बैठक में अधिकारियों से कहा, '' माता-पिता अपने बच्चे को स्कूल में विश्वास के साथ भेजते हैं और उस विश्वास को बनाए रखना स्कूल प्रबंधन का कर्तव्य है।

बस चालक और महिला परिचारिका के खिलाफ और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।''

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निजी स्कूल की बस में मासूम बच्ची से रेप के मामले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को तलब किया था।

जिसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस, आरटीओ और स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर जागे। कार्रवाई करने के लिए टीमें मैदान में उतरी और बसों से जुड़ी सारी जांच करने लगी।

बसों में कैमरे, फिटनेस समेत कई बिंदुओं पर चेकिंग की गई।

इस मामले में कुल चार लोगों पर FIR दर्ज की गई है। स्कूल के चेयरपर्सन प्रमोटर नज़्म जमाल, चेयरमैन ऑपरेशन फैजल अली, प्रिंसीपल आशीष अग्रवाल और ट्रासपोर्ट मैनेजर सय्यद बिलाल पर FIR दर्ज की गई है।   

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments