सबसे ज्यादा वोट शेयरिंग के साथ शिवराज आज भी नंबर-1

खास खबर            Oct 19, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

एक नेशनल टीवी के सर्वे के अनुसार मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंह चौहान सबसे ज्यादा वोट शेयरिंग के साथ नंबर एक पर हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस नेता कमलनाथ हैं।

ओपिनियन पोल में सीएम पद के लिए 44.32 प्रतिशत वोटरों ने शिवराज सिंह चौहान को, और 38.58 प्रतिशत ने कमल नाथ को पसंद किया. सिर्फ 9 प्रतिशत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को, 1.52 प्रतिशत ने दिग्विजय सिंह को, और बाकी 6.58 प्रतिशत ने अन्य नेताओं को पसंद किया.इस सर्वे के अनुसार भाजपा चुनावों में 121 सीटें हासिल करेगी और कांग्रेस 106

मध्यप्रदेश विधानसभा में चुनावों के लिए बहुत कम वक्त बचा ऐसे में तमाम एजेंसियां और मीडिया हाऊसेस अपने-अपने ओपिनियन जारी कर रहे हैं इसी क्रम में इंडिया टीवी ने अपना ओपिनियन पोल जारी किया है। इस चुनाव में कौन जीतेगा या कौन हारेगा यह काउंटिंग के बाद ही तय हो सकेगा।

हालांकि इस बीच इंडिया टीवी सीएनएक्स ने जनता की राय जानने के लिए ओपिनियन पोल करवाया जिसके परिणाम चौंकाने वाले सामने आए। इस ओपिनियन पोल में शिवराज सिंह चौहान को 44 फीसदी, कमलनाथ को 39 फीसदी, ज्योतिरादित्य सिंधिया को 9 फीसदी और दिग्विजय सिंह को 2 फीसदी वोट मिले हैं। कुलमिलाकर इस सर्वे के अनुसार शिवराज सिंह मध्यप्रदेश में नंबर एक की पोजीशन पर हैं।  

गौरतलब है कि 17 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होनी है। ऐसे में जनता के मन में यह सवाल है कि क्या शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर बीजेपी का परचम लहराएंगे या कमलनाथ की सरपरस्ती में कांग्रेस पिछले चुनावों का माहौल बना पाएगी।

अगर पार्टी स्तर पर वोट शेयर की बात करें तो भाजपा को 44 फीसदी, कांग्रेस को 43 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है। इसके साथ ही अगर कुल 230 विधानसभा सीटों की बात करें तो बीजेपी को 121 सीटें, कांग्रेस को 106 सीटें और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है...महाकौशल क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 47 विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों में छिंदवाड़ा, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, नर्मदापुरम का इलाका आता है...यहां भाजपा के 19 (-1), कांग्रेस के  26 (0) वहीं अन्य के 2 (+1) सीट जीतने की संभावना है.

चंबल क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 34 विधानसभा सीटें हैं...इसके तहत ग्वालियर, चंबल इत्यादि स्थानों की सीटें आती हैं. ओपनियन पोल के मुताबिक चंबल की 34 सीटों में से भाजपा BJP 12 (+5), कांग्रेस 22 (-4), अन्य  0 (-1) सीट पर जीत दर्ज कर सकती है....भोपाल क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 24 सीटें हैं। इन सीटों में भाजपा को 16 (+1), कांग्रेस 8 (-1), अन्य 0 (0) सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। गौरतलब है कि भोपाल डिविजन के तहत राघोगढ़, बुधनी, विदिशा, राजगढ़ इत्यादि जिले आएंगे।

शिवराज बीजेपी सरकार से खुश,
सर्वे में शामिल करीब आधे लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कामकाज और भाजपा सरकार के प्रदर्शन को 8 से 10 के बीच अंक दिए वही उनका मानना है कि लाडली बहन योजना चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकती। प्रतिभागियों में से 46.83 प्रतिशत ने शिवराज सिंह चौहान के प्रदर्शन को 8 और 10 के बीच के आंका है। सर्वे में शामिल किए गए 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने विधायक द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट हैं, जबकि 32.12 प्रतिशत ने कहा कि वे संतुष्ट नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि मध्यप्रदेश में किस सरकार ने बेहतर प्रदर्शन किया, 42.43 प्रतिशत ने कहा कि भाजपा सरकार, जबकि 37.02 प्रतिशत ने कहा कि कांग्रेस सरकार। केवल महिला मतदाताओं से पूछे गए सवाल पर, 47.3 प्रतिशत महिलाओं ने कहा, चौहान की लाड़ली बहना योजना का चुनाव पर असर होगा, जबकि 36.5 प्रतिशत ने 'नहीं' कहा। यह पूछे जाने पर कि किस पार्टी की कल्याण योजना (गारंटी) अच्छी थी, 43.62 प्रतिशत ने भाजपा को चुना जबकि 42.15 प्रतिशत ने कांग्रेस को चुना। 53.25 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारने के भाजपा के फैसले से पार्टी को फायदा होगा, जबकि 37.18 प्रतिशत ने 'नहीं' कहा।14.42 फीसदी ने कहा कि हिंदुत्व सबसे बड़ा मुद्दा है, जबकि 7.23 फीसदी ने कहा कि भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है।
सीएनएक्स द्वारा रेंडम तरीके से चयनित 115 निर्वाचन क्षेत्रों में 11,500 उत्तरदाताओं (5,758 पुरुष और 5,742 महिलाएं) के बीच जनमत सर्वेक्षण किया गया था। यह सेम्पल सर्वे 18 से 60 वर्ष आयुवर्ग के बीच किया गया। इनमें मोची, दर्जी, नाई, दिहाड़ी मजदूर, छोटे दुकानदार, प्रवासी मजदूर, पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी, ऑटो और टैक्सी चालक और रियल एस्टेट डीलरों सहित विभिन्न व्यवसायों को शामिल लोगों को रेंडम चुना गया था।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments