Breaking News

भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा कहा, यूनाइटेड नेशन के आदेश पर हुआ सीजफायर

राजनीति            May 17, 2025


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश रीवा के मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं।

तिरंगा यात्रा के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर संयुक्त राष्ट्र के आदेश पर किया है।

यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत सरकार खुद साफ कर चुकी है कि उसने किसी बाहरी दबाव में यह निर्णय नहीं लिया।

मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों भाजपा विधायकों के विवादित बयानों की मानों झड़ी लग गई है। पहले मंत्री विजय शाह, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और अब मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति।

नरेंद्र प्रजापति ने दावा किया है कि भारत ने यूनाइटेड नेशन के आदेश के चलते सीजफायर किया है।

भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति तिरंगा यात्रा में शामिल हुए थे। उसी दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने 1973 और 63 की जो लड़ाई लड़ी। उसमें हमेशा पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया है।

मैं तो यह कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह जो अभियान चल रहा था पाकिस्तान के खिलाफ, पाकिस्तान को समाप्त कर दिया जाता अगर सीजफायर करने का आदेश हम लोगों को यूएन से प्राप्त नहीं हुआ होता।

क्योंकि मोदी जी ने यह बात कही थी कि बहुत जल्द जवाब दिया जाएगा और बहुत करारा जवाब दिया जाएगा।

जबकि, भाजपा की ओर से दावा किया गया था कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र या फिर अन्य दूसरे देश के दबाव में आकर यह निर्णय नहीं लिया था। भारत पूरी स्वतंत्रता से आंतकवाद का जवाब दे रहा है।

भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपनी ही पार्टी और सरकार पर कई तरह के सवलियां निशान खड़े कर दिए हैं। बता दें कि, पीएम मोदी ने तीन दिन पहले ही कहा था कि भारत किसी के दबाव में फैसला नहीं करता।

इधर, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बाद अब रीवा जिले की मनगवां विधानसभा से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति सेना के शौर्य को नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम बता रहे हैं।

बड़बोले विधायक यह भी बता रहे हैं कि यदि यूनाईटेड नेशन से सीज फायर का हम लोगों को आदेश नहीं आता तो पाकिस्तान तबाह हो जाता। भाजपा कहती है कि पाकिस्तान ने सीज फायर का प्रस्ताव रखा, बीजेपी के विधायक बताते हैं कि सीज फायर का किसी तीसरे देश से आदेश आया। आखिर सच्चाई क्या है?

आगे प्रवक्ता ने कहा कि आपके झूठ को आपके ही विधायक बेनकाब कर रहे हैं ? अब देश समझ चुका है कि नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के सामने कायरता दिखाते हुए आत्मसमर्पण कर दिया है।

रीवा  के मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। तिरंगा यात्रा के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर संयुक्त राष्ट्र के आदेश पर किया है। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत सरकार खुद साफ कर चुकी है कि उसने किसी बाहरी दबाव में यह निर्णय नहीं लिया।

 


Tags:

malhaar-media mangawa-mla-narendra-prajapti claimed-own-government

इस खबर को शेयर करें


Comments