Breaking News

सीहोर में पत्रकारों ने दिखाई एक एकजुटता, प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी होने पर किया बहिष्कार

मीडिया            Jun 12, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर आयोजित की गई प्रेस वार्ता उस समय विवाद का केंद्र बन गई, जब तय समय से क़रीब एक घंटा देर से पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग का इंतजार कर रहे पत्रकारों ने असंतोष जताते हुए कार्यक्रम से दूरी बना ली।

यह संवाददाता सम्मेलन केंद्र की योजनाओं की सफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी साझा करने के लिए आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम का समय सुबह 11:30 बजे निर्धारित किया गया था, लेकिन 12:30 बजे तक मंत्री विश्वास सारंग के नहीं पहुंचने से नाराज पत्रकारों ने सामूहिक रूप से प्रेस वार्ता का बहिष्कार कर दिया।

भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर पत्रकारों को मनाने का प्रयास करते रहे और संवाद कायम रखने की कोशिश की, लेकिन समय की अवहेलना से खिन्न पत्रकारों ने आयोजन स्थल से वापसी कर ली।

स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर वक्त के महत्व पर सवाल उठाते हुए यह संदेश दिया कि संवाद में देरी भी संवादहीनता को जन्म देती है।

 

 


Tags:

media-news-sihore bycot-pressconfrence

इस खबर को शेयर करें


Comments