Breaking News

सिमी एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और मप्र सरकार से मांगा जवाब

खास खबर            Jul 24, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुये जेल ब्रेक और सिमी आतंकियों के एनकाउंटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि 8 सिमी आतंकियों के जेल से फरार होने और एनकाउंटर के मामले में अत तक सीबीआई जांच क्यों नहीं की गई है। इस नोटिस का जवाब 4 हफ्तों के अंदर मांगा गया है।

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर 2016 को भोपाल के सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकी एक जेल प्रहरी की हत्या कर फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें भोपाल के पास घेराबंदी कर एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद एनकाउंटर को लेकर सवाल उठने लगे थे और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठने लगी थी।

मारे गए सिमी आतंकियों के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बच्चों की हत्या की है। इसी मुद्दे पर सु्प्रीम कोर्ट ने मप्र सरकार से सवाल पूठा है कि क्यों न मामले की जांच सीबीआई को सौप दी जाए।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments