Breaking News

इन नतीजों में विश्लेषण लायक बहुत कुछ है

खास खबर            Mar 09, 2022


राकेश कायस्थ।

1.यूपी में आरएलडी को कांग्रेस से डेढ़ गुना ज्यादा वोट मिल रहा है। प्रियंका गांधी का भीड़ बटोरू कैंपेन अब तक ढाई प्रतिशत से कुछ कम वोट और दो सीटें ला रहा है। सीटों के आधार पर सुहलदेव समाज पार्टी कांग्रेस से दोगुना और अपना दल पांच गुना बड़े दल के रूप में उभर रहे हैं।

2.गोवा में आम आदमी पार्टी को लगभग सात फीसदी और उत्तराखंड में साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा वोट मिल रहे हैं। इन दोनों राज्यों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का एक बड़ा कारण `आप' की सेंधमारी है। आम आदमी पार्टी आनेवाले दिनों में कांग्रेस को
कुछ और राज्यों से विस्थापित करने के लिए ताल ठोकेगी।

3.आंकड़े बता रहे हैं कि बीएसपी के कोर वोटर्स ने उसका साथ छोड़ दिया है। दलित राजनीति में एक शून्य उभर रहा है। गोरखपुर सीट पर दलित राजनीति के नये पोस्टर ब्वॉय चंद्रशेखर आज़ाद रावण को बीएसपी कैंडिडेट के बराबर वोट मिल रहा है। यह तथ्य भावी दलित राजनीति की ओर इशारा करता है।

4. वोट के लिहाज से यह इलेक्शन समाजवादी पार्टी के सबसे सफल चुनावों में एक है। इस चुनाव ने साफ कर दिया है कि आनेवाले दौर में यूपी में सिर्फ दो बड़ी राजनीतिक ताकतें बीजेपी और समाजवादी पार्टी होंगी।

5. केजरीवाल अब आलाकमान हैं। वे आधे-अधूरे राज्य का सीएम होने का दर्द ज़ाहिर करते आये हैं। अब उनके सहयोगी भगवंत मान के पास एक पूरा और खाता-पीता हुआ राज्य है। केजरीवाल आनेवाले दिनों में दिल्ली में बैठकर पंजाब सरकार को कैसे नियंत्रित करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments