Breaking News

मप्र विस में बनी असंसदीय स्थिति, भाजपा-कांग्रेस विधायक उलझे, दोनों बोले कॉलर पकड़ी, अध्यक्ष बोले जांच कराएंगे

खास खबर            Sep 14, 2022


ममता यादव भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज विधायकों की कॉलर चर्चा का विषय बन गई और हाथ टूटने से बात शुरू होकर पजामा फटने और फिर झूमाझटकी तक बात पहुंच गई जो कि सदन के बाहर और भीतर की घटनाओं का परिणाम था।

लेकिन इस सब के कारण आज सदन की गरिमा तार-तार हो गई। जब दो विधायक आपस में उलझ गए़़। फिर अन्य विधायकों ने उन्हें अलग किया।

ये विधायक थे कांग्रेस के पांचीलाल मेढ़ा और भाजपा के उमाकांत शर्मा।

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान अप्रत्याशित और असंसदीय स्थिति बन गई। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक 139 पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा कर रहे थे।

 इसी दौरान भाजपा विधायक नीना विक्रम वर्मा के सवाल के दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और पांचीलाल मेढ़ा ने नारेबाजी शुरू कर दी।

इधर विपक्ष के विधायक कह रहे थे कि सुरक्षाकर्मियों ने उनकी कॉलर पकड़ी वहां भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा का कहना है कि कांग्रेसी विधायक ने मेरी कॉलर पकड़ी।

कुलिमलाकर यह कॉलर की पकड़ा-पकड़ी और झूमाझटकी का मामला अब गंभीर रूप ले चुका है।

भाजपा विधायक ने अध्यक्ष को पत्र लिखकर खुद के लिए खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग की है।

सूत्रों की मानें तो कल विधायकों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।

 

कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा का कहना था कि वे जब विधानसभा में तख्ती लेकर अंदर आ रहे थे तो प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी द्वारा उन्हें रोका गया।

उनका हाथ पकड़ा गया, उनकी कॉलर पकड़ी गई, उनके साथ झूमा-झटकी हुई, जिससे उनका पजामा फट गया।

इस पर अध्यक्ष गिरीश गौतम ने जांच के आदेश दिए और कार्यवाही का आश्वासन दिया वहीं संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सभी सदस्यों के सम्मान का ध्यान रखा जाएगा और इस मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

कांग्रेस विधायक इस पर भी शांत नहीं हुए वे आसंदी के सामने से गुजरते हुए संसदीय कार्यमंत्री की सीट के पास पहुंचे और उन्हें अपना हाथ व पैर उठाकर कुर्ता दिखाने लगे।

ऐसा ही करते हुए वे सदन के बीच आ गए। इस बीच अन्य कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे थे तो अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी और वे आसंदी से उठकर सदन से बाहर चले गए।

विधायक मेढ़ा तब तक सदन के बीचों-बीच ही पैर उठा-उठाकर दिखा रहे थे कि तभी भाजपा विधायक उनकी तरफ आए और उन्होंने कहा कि मंत्री के सामने ऐसा क्यों कर रहे हैं इस पर दोनों विधायकों में सदन में झूमा-झटकी हो गई। अन्य विधायकों ने उन्हें रोका।

दरअसल विपक्षी विधायक नारेबाजी कर तख्तियां लेकर सदन के भीतर जाने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें पुलिस जवानों ने रोका।

विधायकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बदतमीजी की और उनकी कॉलर पकड़ी। जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ।

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा, भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने हमारे आदिवासी विधायक पांचीलाल मेढ़ा की कॉलर पकड़ी और उन्हें धक्का दिया।

इस बात को लेकर विपक्ष और गृहमंत्री के बीच तीखी बहस हुई। गृहमंत्री ने कहा, हमारे विधायक की कॉलर पकड़ी गई है, यह सहन नहीं करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की जांच कराकर दो दिन में रिपोर्ट सदन में पेश करने को कहा। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने कक्ष में आकर विपक्ष के विधायकों से बात करने को भी कहा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments