Breaking News

अनाम नागरिक की वायरल अपील, चुनाव से पहले हो नेताओं की परीक्षा का आयोजन

खास खबर            Oct 30, 2022


 

मल्हार मीडिया।

सोशल मीडिया पर एक हस्तलिखित पत्र अनाम नागरिक के नाम से वायरल हो रहा है जिसमें चुनाव आयोग से अपील की गई है कि चुनाव से पहले नेताओं की भी परीक्षा ली जाए।

सवालिया अंदाज में लिखे गए इस पत्र में पूछा गया है कि क्यों न चुनावों से पहले परीक्षा का आयोजन हो जो पास हो वह चुनाव लड़ने का अधिकारी हो।

पत्र में लिखा है हम उस देश में रहते हैं जहां चपरासी बनने से पहले भी परीक्षा पास करनी होती है तो देश के भविष्य से खिलवाड़ क्यों?

पता नहीं यह पत्र कब कैसे और क्यों किसने लिखा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पत्र को पढ़कर लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं, वहीं आम जन में इस पत्र की चर्चा भी हो रही है,

हालांकि यह पत्र किसने लिखा अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन जो बात लिखी है उसे अमल में लाने की बात लोगों द्वारा कही जा रही है।

यह माना जा रहा है यह पत्र किसी बेरोजगार ने लिखा है जो इस हक में है कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा देकर उत्तीर्ण हों फिर चुनाव लड़ें।

ताकि नेताओं को यह पता चल सके कि एक आम व्यक्ति किस तरह मेहनत कर इस उम्मीद में पढ़ाई करता है कि एक दिन उसे अच्छी नौकरी या रोजगार मिलेगा।

वहीं चुनाव लड़ने के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता जरूरी नहीं है जिससे अयोग्य व्यक्ति योग्य व्यक्तियों पर राज करते हैं।

इनपुट समीर फकीरा की फेसबुक वॉल से

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments