मुख्यमंत्री शिवराज को कानून व्यवस्था पर क्यों बुलानी पड़ी बैठक ?

खास खबर            Oct 19, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार 19 अक्टूबर को कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई।

मध्यप्रदेश में ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं जिनसे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

कुछ प्रमुख घटनाएं जिन पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और पुलिस-प्रशासन को समझाईश के साथ चेतावनी दी कि जन-सामान्य में सुरक्षा का भाव बने रहना आवश्यक है।

अचानक बुलाई गई इस बैठक का जो सबसे प्रमुख कारण समझा जा रहा है वह यह कि इंदौर भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बावजूद कानून-व्यवस्था पटरी से उतरती जा रही है ।

मुख्यमंत्री ने इस बैठक में भोपाल, इंदौर, बैतूल, गुना में हुई घटनाओं का संज्ञान लिया।

बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और पुलिस कमिश्नर को सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें। 

इसी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इंदौर एडीएम पवन जैन को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दे दिए।

बताया जा रहा है कि एडीएम में जनसुनवाई के दौरान दिग्वयांग के साथ संवेदनहीन रवैया रखा।

मुख्यमंत्री ने पवन जैन को वल्लभ भवन में पदस्थ करने के अधिकारियों को निर्देश दिए ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर ऑफिस में सुनवाई के दौरान सोनू पाठक नामक दिव्यांग पुहंचा था और वो अपने दादाजी का मकान अपने नाम कराने के लिए चक्कर काट रहा था।

सोनू जब पवन जैन के सामने पहुंचे तो उन्होंने अपने कागज और मोबाइल टेबल रखा तभी उसका मोबाइल खुल गया और उसका एक हिस्सा उछलकर पवन जैन के मुंह पर लग गया था।

जिसके बाद एडीएम जैन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अपशब्दों का प्रयोग किया। गार्डों ने भी सोनू को कक्ष के बाहर कर दिया था।

इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अफसरों का ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं भोपाल में भी एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था,  जहां कोहेफिजा इलाके की एक महिला ने अपने पति पर 50 लाख रुपए दहेज नहीं देने पर वाइफ स्वैपिंग करने को लेकर एफआईआर कराई।

 पीड़िता की शादी जून 2022 में बीकानेर के फाइव स्टार होटल के मैनेजर से हुई थी। 

मैनेजर पत्नी पर घर बनाने के लिए 50 लाख रुपये लाने के लिए दबाव बना रहा था।

मुख्यमंत्री ने भोपाल के न्यू मार्केट में हुई घटना की जानकारी भी लेकर सिटी बसों में सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बैतूल में बढ़ रही चोरियों पर कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री श्री चौहा ने गश्त बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि जन-सामान्य में सुरक्षा का भाव बने रहना आवश्यक है।

 सामान्यजन यह अनुभव करें कि पुलिस हर कठिनाई में उनके साथ है।

गुना में मनचले से परेशान होकर किशोरी द्वारा पढ़ाई छोड़ने की घटना के संबंध में चौहान ने मनचलों के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएँ।

उन्होंने कहा कि बेटियों से जुड़ी इस प्रकार की घटनाओं में अतिरिक्त संवदेनशीलता आवश्यक है।

पुलिस, बालिकाओं और उनके अभिभावकों से सतत् संवाद में रहे तथा परस्पर विश्वास के संबंध विकसित करें।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments