मल्हार मीडिया ब्यूरो।
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और दिनेश शर्मा के साथ मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी मौजूद रहे। योगी ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और आगे के लिए रोडमैप भी बताया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की जनता को विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। योगी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने छोटे से कार्यकाल में काफी काम किया है, 29 मार्च 2017 को सरकार ने अपना काम काज संभाला था। किसी के लिए भी 100 दिनों का समय छोटा सा कार्यकाल है। लेकिन हमनें इस चुनौती को स्वीकार किया है।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी सरकार की उपलब्धियों पर संतोष महसूस हो रहा है। यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि और कर्मभूमि है। राज्य सरकार केंद्र की मोदी सरकार के रास्ते पर चल रही है, हमारी सरकार भी सबका साथ-सबका विकास का नियम अपना रही है। पिछले 15 वर्षों में यूपी की हालत खराब हुई थी, हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के आम जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है। योगी ने कहा कि हमारी सरकार भोजन, सड़क, आवास, पेयजल के साथ ही कानून व्यवस्था और शिक्षा पर भी काम कर रही है। योगी ने कहा कि हमारी सरकार रोजगार के लिए भी काम कर रही है, हमारी सरकार 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रुप में मना रही है।
उधर विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था के बुरे हालात को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। विपक्षी दल कह रहे हैं कि योगी सरकार के काम नहीं 'कारनामे' ही बोल रहे हैं। अपने इस शुरुआती कार्यकाल में आदित्यनाथ ने एेसे फैसले लिए जिन्होंने विवादों को जन्म दिया। योगी सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश की महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया था, लेकिन गठन के साथ ही इस स्क्वाड की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठने लगे। इस मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने भी योगी सरकार को जमकर घेरने की कोशिश की़, बाद में सरकार और पुलिस प्रशासन को स्क्वाड के लिए दिशा निर्देश जारी करने पड़े।
विपक्षी दलो ने आरोप लगाया है कि बिजली के मुद्दे पर योगी सरकार के एेलानाे की जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। लापरवाही का अालम यह है कि तार और ट्रांसफॉर्मर जल न जाएं इसलिये लखनऊ जैसे बड़े शहर में भी बिजली उपलब्ध होने के बाद भी एक-दो घंटे की कटौती बिजली विभाग को करनी पड़ती है। किसानो के कर्जमाफी के मुद्दे पर भी विपक्षी दलो ने योगी सरकार पर हल्ला बोला है।
भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने विरोधियों के तर्क को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले 100 दिनों में जनसुनवाई को लेकर योगी सरकार पूरी तरह समर्पित रही है। सभी जगहों पर एक बेहतर महौल बना है।
Comments