नरसिंहपुर से समीर खान।
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल पर मरीजों ने कल शाम लापरवाही का आरोप लगाया है, यह आरोप कोई पहली बार नहीं लगे हैं, गम्भीर आरोपों के बाद देर तक मरीज के परिजनों ने हंगामा किया, पुलिस भी पहुंची, हालाँकि बाद में बिना कोई शिकायत किये, परिजन अपने मरीज को लेकर चले गए।
मरीज के परिजनों का आरोप है कि उनके मरीज को यहां अच्छी हालत में लाया गया, महंगे इलाज के बाद भी मरीज की हालत बिगड़ गई जिससे उनका देहांत हो गया लेकिन अस्पताल प्रबंधन उन्हें जिंदा बताते रहा।
निजी अस्पताल प्रबंधन ने मानवता दिखाते हुए शेष राशि माफ करते हुए गरीब परिवार पर बड़ा अहसान किया और कहा कि अब आप अपना मरीज जहाँ चाहें वहां दिखा सकते हैं अब वह बेहतर है।
निजी अस्पताल के इस दयाभाव से चौदह लोकों में उनकी जय जयकार हो रही है, वहाँ मृतिका की बहिन जार-जार रो रही है।
इस मामले में अस्पताल संचालक ने अपनी सफाई में कहा है कि मरीजों के आरोप बेबुनियाद हैं।
यह वही अस्पताल है जिसका उदघाटन कुछ माह पूर्व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और नरसिंहपुर जिले के जनप्रतिनिधियों ने बड़े जोर-शोर से किया था।
आरोप तो यह भी हैं कि अस्पताल जाने का रास्ता सुलभ करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर को भी तोड़ा मरोड़ा गया।
जो चिकित्सक अन्य जिलों या राज्यों से ईलाज करने आते हैं उनके भी स्थनीय स्तर पर विधिवत पंजीयन या जानकारी दर्ज न होने की बात सामने आई है।
यहाँ भी नियमों की अनदेखी चर्चा का विषय बनी है लेकिन कमजोर पर सभी ताकत आजमाते हैं और मजबूत के आगे सब सिर झुकाते हैं, तो सिर झुकते चले जा रहे हैं, लोग आवाम की नजरों से गिरते चले जा रहे हैं।
आपको बता दें कि यह अस्पताल राजा साहब के राजकुमार चलाते हैं, अब जब राजकुमार ही अस्पताल चलाते हैं तो रियाया या अफसरान की क्या मजाल कि राजा और राजकुमार के खिलाफ बोल जाए, राजकुमार को सबको खुश रखने का हुनर जरूर आता है, तो बागों में बहार है फूलों पर निखार है और नरसिंहपुर के नेताओं की जय जयकार है।
वैसे बेहतरीन चिकित्सा सेवा के लिए यह अस्पताल हमेशा याद किया जाएगा क्योंकि सच्चे जनसेवक, मानवता के रक्षक यहां सेवा भाव से हर पीड़ित की सेवा में लगे हुए हैं, बाकी तो सब पैसे कमाने में लगे हैं।
वैसे आज पत्रकार अमर नौरिया जी ने अच्छी बात कही है कि नरसिंहपुर के किसी भी निजी अस्पताल में इलाज करवाने के पहले, डाक्टर की योग्यता और अस्पताल प्रबंधन के व्यवहार की जानकारी जरूर प्राप्त करें।
Comments