Breaking News

विधानसभा चर्चा का वीडियो वायरल, भाजपा पर विधायक खरीदने का आरोप

खास खबर            Mar 23, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार अपने चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है तो वहीं विपक्षी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने विधानसभा में हुई नोकझोंक का वीडियो वायरल कर दिया है।

जिसमें विपक्षी सदस्य और संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा विधायकों की खरीद—फरोख्त पर बात कर रहे हैं।

दरअसल कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने एक वीडियो पोस्ट ट्वीट किया है जिसमें वे मंत्री नरोत्तम मिश्रा से कह रहे हैं कि हिसाब-किताब तो आप ही करते हो न देने-लेने का 

इस पर मिश्रा कहते सुनाई दे रहे हैं कि आपने लिया होता तो इधर होते। इससे सदन में हंसी का ठहाके गूंजने लगे और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि वो कभी नहीं हो सकता।

जिनको लेना था वो हो गए। कांग्रेस विधायक विजय चौरे व शंशाक भार्गव ने कहा कि इसका मतलब आप स्वीकार करते हैं कि विधायकों को पैसे दिए।

विधायक ओमकार सिंह मरकाम का यह वायरल वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सच्चाई छिप नहीं सकती। उजागर तो होती है। सिंह ने नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि अब तो पैसे देने वाले ने सदन में मंजूर कर लिया।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में दो साल पहले कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सिंधिया समर्थक विधायकों सहित 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद बहुमत खो दिया था औऱ कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया था।

उस समय यह चर्चा खासी गर्म थी कि विधायकों की खरीद-फरोख्त हुई और इसमें नरोत्तम मिश्रा की अहम भूमिका रही थी।

इस खरीद फरोख्त पर उधर भाजपा ने कभी भी सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की। मगर अब जब शिवराज सरकार के आज दो साल पूरे हो रहे हैं तो कांग्रेस ने विधानसभा के एक सत्र के दौरान कार्यवाही में नरोत्तम मिश्रा एक बयान का वीडियो वायरल किया है जिसमें विधायकों की खरीदी पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी की गई है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments