Breaking News

प्रत्याशी पसंद नहीं पर वोट तो अखिलेश को ही जायेगा

खास खबर            Feb 06, 2017


आशीष सागर।
तस्वीर जिला बाँदा में नरैनी विधानसभा के गाँव नसेनी की है। यह बसपा का गढ़ है लेकिन अबकी बार यहाँ अखिलेश भैया छाये है। कारण सूखे में गाँव वालों को राशन मुफ्त मिला था, कही कुछ को समाजवादी राहत पैकेट भी और कुछ काम लोहिया समग्र गाँव ने कर दिया सोलर लाइट लगवाकर. गाँव के 65 फीसदी युवा पलायन करते है बड़े शहरों में वे लौटकर वापस गाँव आये है वोट के लिए (कैस की किल्लत में ) कहते है नोटबंदी ने गरीब को मार दिया है।

रोजगार के आभाव में युवा / परिवार पीएम को बीप वाली भाषा #एमसी बोलते हुए कहता है इसको तो वोट नहीं देंगे ! इनकी अपनी नजर में सपा का प्रत्याशी सही नहीं है लेकिन वोट सीएम अखिलेश को जायेगा जबकि यहाँ से लगे कई गाँव में बीएसपी की बपौती रही है...किसान पानी की कमी से हलकान है कहता है अगर गाँव में नलकूप हो जाते तो दिक्कत कम होती ! नेताजी सिटिंग विधायक जीसी दिनकर पांच साल आये नहीं तो समझे कौन ?



इस खबर को शेयर करें


Comments