Breaking News
Thu, 15 May 2025

रक्षामंत्री ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया

खास खबर            May 19, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

श्रीनगर। रक्षामंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रणरेखा पर सेना की अग्रिम चौकियों का दौरा किया। जेटली के वहां तैनात जवानों के धैर्य और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की। रक्षा मंत्रालय के अनुसार रक्षामंत्री ने नियंत्रणरेखा के रामपुर सेक्टर के अग्रिम इलाके का दौरा किया और सैनिकों के साथ बातचीत की व देश के लिए उनके कर्तव्य, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा की।

बारामूला के डैगर डिवीजन के कमांडिंग जनरल अधिकारी मेजर जनरल आर.पी. कलिता भी एलओसी पर जेटली के साथ रहे। प्रवक्ता के मुताबिक, "जेटली ने कहा कि पूरा देश सेना के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के कार्य को मान्यता देता है और पूरा देश उनके सभी प्रयासों में उनके पीछे खड़ा है।"

जेटली ने राष्ट्रीय हित में दुश्मन के कुटिल चालों को नाकाम करने के लिए हर समय सीमा पर कड़ी निगरानी की जरूरत को दोहराया।



इस खबर को शेयर करें


Comments