Breaking News

लखनऊ : संदिग्ध हालत में मिला आईएएस अधिकारी का शव

खास खबर            May 17, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में राज्य अतिथिगृह के पास बुधवार सुबह 2007 के कर्नाटक कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक अधिकारी अनुराग तिवारी बहराइच जिले के रहने वाले थे और उनका शव सरकारी मीराबाई वीआईपी गेस्ट हाउस के पास बरामद हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पारिवारिक संबंध ठीक नहीं होने के चलते वे अक्सर डिप्रेशन में रहते थे। हालांकि अभी तक मौत का कारण साफ नहीं हो सका है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस तिवारी की मौत के कारणों की जांच के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस ने इसके बारे में और अधिक जानकारी देने से इनकार करते हुए पुष्टि की कि अधिकारी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई।



इस खबर को शेयर करें


Comments