मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को अखिल भारतीय सेवा अवार्ड करने के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक बुधवार को दिल्ली में जारी है। इसमें 54 अधिकारियों का प्रमोशन होना लगभग तय है। इसमें आईएएस में 29, आईपीएस में 10 तथा आईएफएस के लिए 15 अधिकारियों के लिए इनसे तीन गुना अधिकारियों के नामों पर विचार होगा। हालांकि ग्रेडेशन के हिसाब ही प्रमोशन होंगे।
ब्यूरोक्रेसी की निगाहें खासतौर पर राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के अधिकारियों पर हैं। इसमें सर्वाधिक 29 पद हैं, जिनके लिए उम्मीदवार 1992 से 1995 बैच तक के अधिकारी हैं। इसमें पूर्व बैच 1984, 1987, 1989, 1990 के भी एक-दो अफसरों पर चर्चा हो सकती है।
हालांकि, मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि यदि विभागीय जांच, गोपनीय चरित्रावली या अन्य कोई विवाद भी हो तो कमेटी प्रोविजनल प्रमोशन दे देती है। जहां गंभीर मसला हो तो उसका लिफाफा बंद हो जाता है। तीनों राज्य सेवाओं के लिए मुख्य सचिव बीपी सिंह के साथ अपर मुख्य सचिव वन दीपक खांडेकर व अपर मुख्य सचिव गृह केके सिंह और सामान्य प्रशासन सचिव रश्मि अरुण शमी दिल्ली रवाना हो गए हैं।
राप्रसे के मूलचंद वर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार चौहान, ललित दाहिमा, शिवपाल सिंह, बसंत कुर्रे और जेडयू शेख आदि का प्रमोशन डीपीसी बैठक में फिलहाल टल सकता है।
ये बन सकते हैं आईएएस
उमेश कुमार, आशीष कुमार, शैलबाला मार्टिन, जगदीशचंद्र जटिया, वेदप्रकाश, राकेश कुमार श्रीवास्तव, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रबल सिपाहा, शशि भूषण सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनीष सिंह, अमरपाल सिंह, छोटे सिंह, अक्षय सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, सपना निगम, दीपक सक्सेना, विवेक सिंह, अनिल कुमार खरे, रामप्रताप सिंह जादौन, संदीप माकिन, सुरेश कुमार व संजीव श्रीवास्तव। वर्ष 1992 बैच से पहले के मूलचंद वर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार चौहान, बसंत कुर्रे, ललित दाहिमा, शिवपाल सिंह व जेडयू शेख भी शामिल हैं।
आईपीएस बनने की कतार में
मनोज कुमार श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, विनीत कपूर, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, हेमंत चौहान, विजय कुमार खत्री, विनीत कुमार जैन, मनोज कुमार सिंह व राकेश कुमार सिंह। अनिल कुमार मिश्रा और सुशील रंजन सिंह के नाम पर भी विचार होगा, हालांकि इनका मामला टलने की संभावना है।
राज्य वन सेवा में 2015-16 का प्रमोशन होगा
राज्य वन सेवा में 2015 बैच के 9 पद तथा 2016 के लिए 6 पद यानी कुल 15 लोगों को आईएफएस अवार्ड होगा। इसके लिए दोनों वर्ष से 27 उम्मीदवार के नाम दिल्ली गए हैं।
Comments