मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया है कि "पाकिस्तान की सेना ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित हमारी चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। वे छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं और मोर्टार दाग रहे हैं।"
मेहता के मुताबिक, "पाकिस्तानी सेना ने सुबह 7.15 बजे छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 82 एमएम और 120 एमएम मोर्टार दागे। हमारी सेना उनके हमले का करारा जवाब दे रही है।"
नौशेरा सेक्टर में पाक की गोलीबारी को देखते हुए स्कूल बंद करा दिए गए थे। साथ ही सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले 1200 लोगों को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
Comments